A
Hindi News पैसा बिज़नेस रोलेक्स रिंग्स का आईपीओ 28 जुलाई को खुलेगा

रोलेक्स रिंग्स का आईपीओ 28 जुलाई को खुलेगा

ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने अपने 731 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए कीमत का दायरा 880-900 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

रोलेक्स रिंग्स का आईपीओ 28 जुलाई को खुलेगा- India TV Paisa Image Source : FILE रोलेक्स रिंग्स का आईपीओ 28 जुलाई को खुलेगा

नयी दिल्ली: ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने अपने 731 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए कीमत का दायरा 880-900 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीन दिवसीय आईपीओ 28 जुलाई को खुलेगा और 30 जुलाई को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली 27 जुलाई को खुलेगी। रोलेक्स रिंग्स के आईपीओ में 56 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इसमें मौजूदा निवेशकों द्वारा 75 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। नए निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों के साथ ही सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Latest Business News