A
Hindi News पैसा बिज़नेस 18 महीने बाद IT कर्मचारियों के लिए खुले दफ्तर, Wipro के टॉप मैनेजमेंट ने सोमवार से आना शुरू किया ऑफ‍िस

18 महीने बाद IT कर्मचारियों के लिए खुले दफ्तर, Wipro के टॉप मैनेजमेंट ने सोमवार से आना शुरू किया ऑफ‍िस

प्रेमजी ने 14 जुलाई को कंपनी की 75वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान कहा था कि भारत में उसके लगभग 55 प्रतिशत कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है।

Rishad Premji says Wipro leaders to return to office from Monday- India TV Paisa Image Source : RISHADPREMJI@TWITTER Rishad Premji says Wipro leaders to return to office from Monday

बेंगलुरु। 18 महीनों बाद आईटी सेक्‍टर के कर्मचारियों के लिए दफ्तर एक बार फ‍िर खुलने शुरू हो गए हैं। इसकी शुरुआत आईटी कंपनी विप्रो ने की है। विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने रविवार को सोशल मीडिया पर कोविड-19 की स्थिति के कारण 18 महीने बाद कंपनी के कार्यालयों में काम फिर से शुरू करने की घोषणा की। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि 18 महीनों के लंबे समय के बाद, विप्रो के शीर्ष अधिकारी कल से (सप्ताह में दो बार) कार्यालय वापस आ रहे हैं। सभी को दोनों टीके लग गए हैं और सभी सुरक्षित और सामाजिक रूप से दूरी का पालन करते हुए कार्यालय जाने के लिए तैयार हैं।

प्रेमजी ने 59 सेकेंड का एक छोटा वीडियो भी डाला, जिसमें दिखाया गया है कि कैंपस अपने कर्मचारियों के स्वागत के लिए कितनी अच्छी तरह तैयार है और तापमान जांच और क्यूआर स्कैन के माध्यम से कई चौकियों पर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है।

विप्रो की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी फैलने के साथ ही कंपनी ने दूरस्थ कामकाज को जल्दी से सक्षम करने के लिए अपनी व्यावसायिक निरंतरता योजनाओं को शुरू किया था, और इसके वैश्विक कर्मचारियों का तीन प्रतिशत से भी कम कार्यालय से काम कर रहा था।

प्रेमजी ने रिपोर्ट में कहा, हम काम करने के इस नए तरीके में अच्छी तरह से स्थापित हो गए हैं और अपने ग्राहकों को सफल बनाना जारी रखा है। हम उनके आत्मविश्वास का आनंद लेते हैं, और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि एक हाइब्रिड मॉडल अच्छी तरह से हो सकता है कि हम भविष्य में कैसे काम करते हैं।

इससे पहले प्रेमजी ने 14 जुलाई को कंपनी की 75वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान कहा था कि भारत में उसके लगभग 55 प्रतिशत कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है। इस समय विप्रो में करीब दो लाख लोग काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चीन से हो रहा भारत को नुकसान, वाणिज्‍य मंत्रालय ने दिया ये कदम उठाने का सुझाव

यह भी पढ़ें: जल्‍द हो सकता है किसानों का प्रदर्शन खत्‍म, SC द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट 100% किसानों के पक्ष में!

यह भी पढ़ें: सुब्रत रॉय सहारा की पत्‍नी स्‍वप्‍ना ने LOC पर दायर की हाईकोर्ट में याचिका

यह भी पढ़ें: JioPhone Next की लॉन्चिंग टली, कंपनी ने की नई लॉन्‍च डेट की घोषणा

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: सितंबर में रिकॉर्ड सस्‍ता हुआ सोना

Latest Business News