नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों यानि एनसीडी के जरिये 25 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने समय-समय पर कई खेप में एनसीडी जारी कर 25 हजार करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि वह इस पूंजी का किन उद्देश्यों में इस्तेमाल करेगी।
कंपनी ने 31 मार्च को ही NCD को लेकर अपनी बैठक की जानकारी दी थी। खबर आने के बाद स्टॉक में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इस साल अब तक स्टॉक में करीब 28 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस देश की सबसे बड़ी कंपनी है।
Latest Business News