A
Hindi News पैसा बिज़नेस बाजार में गिरावट के बीच भी 3% से ज्यादा चढ़ा RIL, 3 दिन में मार्केट कैप 1.15 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

बाजार में गिरावट के बीच भी 3% से ज्यादा चढ़ा RIL, 3 दिन में मार्केट कैप 1.15 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

पिछले 3 सत्रों में RIL का स्टॉक 15 प्रतिशत  बढ़ा है

<p>RIL stock Surge</p>- India TV Paisa RIL stock Surge

नई दिल्ली। स्टॉक मार्केट में दबाव के बीच भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। फेसबुक के साथ डील की वजह से निवेशक लगातार स्टॉक में खरीदारी कर रहे हैं। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ  है। वहीं कारोबार के दौरान इसमें 9 फीसदी ककी तेजी देखने को मिली। बुधवार को डील का ऐलान होने के बाद स्टॉक करीब 10 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. वहीं गुरुवार को भी इसमें तेजी क रुख देखने को मिला।

पिछले 3 सत्र में स्टॉक करीब 15 फीसदी बढ़ चुका है। वहीं इस दौरान कंपनी की कुल मार्केट वैल्यू 1,15 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 9 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है। तेजी के बावजूद स्टॉक अभी भी साल के अपने उच्चतम स्तर 1618 से 14 फीसदी नीचे है। इसका साल का निचला स्तर 876 है।  

Latest Business News