नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी द्वारा सोमवार को 42वीं आम बैठक में 2021 तक कंपनी को कर्ज मुक्त बनाने की घोषणा करने के बाद मंगलवार को शेयर बाजारों में कंपनी के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला।
मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई पर 12.09 प्रतिशत उछलकर 1302.50 रुपए पर पहुंच गया। इंडेक्स में मौजूद 30 कंपनियों में सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाला आरआईएल का शेयर रहा।
एनएसई पर भी कंपनी का शेयर 12.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 1302.80 रुपए पर कारोबार करते देखा गया। कंपनी के शेयरों में आई इस तेजी की वजह से आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी की व्यक्तिगत संपत्ति में 35,700 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।
वहीं आरआईएल का बाजार पूंजीकरण में भी आज 75,500 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। शुक्रवार को आरआईएल का शेयर 1162 रुपए पर बंद हुआ था और आज यह 12.09 प्रतिशत के उछाल के साथ 1302.50 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का कुल बाजार पूंजीकरण 8.1 लाख करोड़ रुपए के स्तर को पार कर गया है।
Latest Business News