नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने गुरुवार को 52 हफ्ते का निचला स्तर छू लिया। कंपनी के शेयर ने आज एक नया 52 हफ्ते का निम्न स्तर बनाया। बाजार बंद होने पर आरआईएल का शेयर 7.95 प्रतिशत गिरकर 1061.60 रुपए पर बंद हुआ। आज के कारोबार के दौरान आरआईएल के शेयर ने 1100.70 रुपए का उच्चतम और 1049.50 रुपए का निम्नतम स्तर छुआ। यह कंपनी का 52 हफ्ते का सबसे निचला स्तर है। 52 हफ्ते के दौरान कंपनी का उच्चतम स्तर 1617.80 रुपए और निम्नतम स्तर 1049.50 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 672,980.09 करोड़ रुपए रह गया।
चालू कैलेंडर वर्ष में आरआईएल का शेयर अबतक 28 प्रतिशत टूट चुका है और इस वजह से मुकेश अंबानी की संपत्ति 1.11 लाख करोड़ रुपए (15.2 अरब डॉलर) घट चुकी है। संपत्ति में गिरावट के कारण मुकेश अंबानी अब एशिया के सबसे अमीर आदमी नहीं रहे हैं। अलीबाबा के संस्थापक जैक मा अब एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।
वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस सिक्यूरिटीज ने बुधवार को आरआईएल के लिए बाई रेटिंग दी भी और इसके लिए टारगेट प्राइस 1840 रुपए तय किया था। कंपनी का कहना है कि अपने मौजूदा स्तर से शेयर अगले 12 महीनों में 60 प्रतिशत तेजी के साथ नई ऊंचाईयों को छुएगा।
यूबीएस ने अपने एक बयान में कहा है कि हमारा मानना है कि शेयर की कीमत में मौजूदा गिरावट निवेशकों के लिए एक मौका है कि वह कम कीमत पर एक अच्छा शेयर खरीद सकते हैं।
Latest Business News