मुंबई। रिलायंस इंस्ट्रीज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि सऊदी अरामको को तेल शोधन और पेट्रोरसायन कारोबार की हिस्सेदारी बेचना का सौदा इस साल मार्च के अंत तक शयद ही सम्पन्न किया जा सके।
बता दें कि, आरआईएल ने सऊदी अरब की कंपनी को 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा गत अगस्त में की थी। यह करार 15 अरब डालर का बताया गया है। आरआईएल के मुख्य वित्त अधिकारी वी श्रीकांत ने कंपनी के तिमाही वित्तीय नतीजों की घोषणा के बाद संवाददाताओं से कहा, 'यह सौदा 31 मार्च तक सम्पन्न होने वाला नहीं है। यह बड़ा करार है। इसमें लेन देन एक देश से दूसरे देश में फैला है और जटिल है। इस लिए समयसीमा को लेकर हमें व्यावहारिक होना पड़ेगा।' पर उन्होंने कहा कि सौदे को सम्मन्न करने की दिशा में प्रगति अच्छी है और दोनों ओर की टीमें लगी हुई हैं।
Latest Business News