नई दिल्ली। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 18.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,262 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार आने और रिटेल एवं टेलीकॉम के उपभोक्ता कारोबार में निरंतर वृद्धि की वजह से उसका मुनाफा बढ़ा है।
जुलाई-सितंबर 2019 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 11,262 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 9,516 करोड़ रुपए था। कंपनी ने अपने बयार में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका एकीकृत राजस्व रिकॉर्ड 163,854 करोड़ रुपए रहा।
कंपनी ने बताया कि रिलायंस जियो का कर पूर्व लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 3,222 करोड़ रुपए रहा। टेलीकॉम कंपनी जियो ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 990 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है।
उपभोक्ता कारोबार ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एडिटडा के एक तिहाई का योगदान दिया है। रिटेल कारोबार का एबिटडा 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,322 करोड़ रुपए रहा है।
Latest Business News