बीते हफ्ते RIL का बाजार मूल्य 1.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, टॉप 10 में 7 कंपनियों में बढ़त
RIL के अलावा एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक और आईटीसी के बाजार मूल्य में भी बढ़त
नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह दो लाख करोड़ रुपये से अधिक यानी 2,03,063.21 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। सप्ताह के दौरान तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र में कार्यरत रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,48,880.91 करोड़ रुपये बढ़कर 13,60,562.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले सप्ताह इस तरह की खबरें आई हैं कि अमेजन रिलायंस की खुदरा इकाई में हिस्सेदारी खऱीद सकती है। इन खबरों से रिलायंस के शेयरों में जोरदार उछाल आया।
सप्ताह के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 18,135.35 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,47,291.59 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 10,788.4 करोड़ रुपये बढ़कर 6,14,252.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह इन्फोसिस की बाजार हैसियत 7,935.1 करोड़ रुपये बढ़कर 3,92,962.68 करोड़ रुपये पर और आईटीसी का मूल्यांकन 7,006.57 करोड़ रुपये बढ़कर 2,45,475.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 6,062.45 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,19,332.15 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 4,254.43 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,67,118.80 करोड़़ रुपये रहा। इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 29,040.44 करोड़ रुपये घटकर 5,19,191.82 करोड़ रुपये पर आ गया। टीसीएस की बाजार हैसियत 16,623.07 करोड़ रुपये घटकर 8,09,408.14 करोड़ रुपये रह गई। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 4,118.95 करोड़ रुपये घटकर 3,05,402.10 करोड़ रुपये पर आ गया। सप्ताह के दौरान शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,108.76 अंक या 2.99 प्रतिशत के लाभ में रहा।