नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 13.5 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 11,640 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने बताया कि रिटेल और टेलीकॉम के उपभोक्ता कारोबार में निरंतर तेजी से उसे यह रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है।
आरआईएल ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 10,251 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका कुल राजस्व 1.4 प्रतिशत घटकर 168,858 करोड़ रुपए रहा।
तीसरी तिमाही में उपभोक्ता कारोबार ने एक तिहाई एडिटडा का योगदान दिया है। रिटेल बिजनेस का एबिटडा 58 प्रतिशत बढ़कर 2,389 करोड़ रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने एक बयान में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर, 2019 तिमाही में रिलायंस जियो का मुनाफा 1350 करोड़ रुपए रहा है।
Latest Business News