Reliance Jio ने अब 31 मार्च तक FREE की वॉयस और इन्टरनेट सेवाएं, MNP भी हुई शुरू
मुकेश अंबानी ने रिलायंस Jio से जुड़े हैप्पी न्यू ईयर प्लान का एलान किया है। हैप्पी न्यू ईयर प्लान के तहत मार्च 2017 तक Jio ऐप्स का पूरा बुके फ्री होगा।
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन, मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो से जुड़े हैप्पी न्यू ईयर प्लान का एलान किया है। हैप्पी न्यू ईयर प्लान के तहत मार्च 2017 तक जियो ऐप्स का पूरा बुके फ्री होगा। जियो ने 4 दिसंबर से नए ग्राहक को डाटा और वॉयस फ्री देने की घोषणा की है। साथ ही पुराने ग्राहकों के लिए भी 31 मार्च 2017 तक वॉइस कॉल और डाटा की सेवा फ्री रहेगी।
ये भी पढ़े: Reliance ने शुरू की Jio की डोर स्टेप सर्विस, इन शहरों में घर पर मिलेगा जियो का सिमकार्ड
तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स
reliance JIO offers
मुकेश अंबानी ने कहा
- Jio का वेलकम ऑफर सुपरहिट रहा।
- हर दिन Jio के साथ 6 लाख ग्राहक जुड़े।
- फेसबुक वॉट्सएप से ज्यादा तेजी से बढ़ा Jio।
- Jio के फिलहाल 5 करोड़ ग्राहक है।
- Jio में नंबर पोर्टेबिलिटी पूरी तरह से शुरू हो चुकी है।
मुकेश अंबानी ने कहा :
जियो दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है। जियो ने फेसबुक, वॉट्सऐप के मुकाबले ज्यादा तेजी से ग्रोथ किया है। जियो वेलकम ऑफर सुपरहिट रहा और 25 गुना ज्यादा डाटा का इस्तेमाल हो रहा है। जियो ने अब तक 5 करोड़ ग्राहक बना लिए हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने कहा :
- जियो पर 900 करोड़ वॉइस कॉल ब्लॉक की गई हैं।
- हालांकि, इस दौरान दूसरी कंपनियों से सपोर्ट नहीं मिला।
- फिर भी कॉल ब्लॉक को 90 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी पर ले आए हैं।
- आगे कॉल ब्लॉक को घटाकर 0.2 फीसदी तक लेकर आएंगे।
- जियो के लिए डाटा की दिक्कतें आई हैं, लेकिन दूसरी कंपनियों के मुकाबले 4 गुना ज्यादा डाटा की मांग है।
- साथ ही जियो MNP सपोर्ट करेगा, और एंटरप्राइज के अलावा हाई-एंड ग्राहकों के लिए मोबाइल नंबर पोर्टेलिटी की सुविधा दी जाएगी।
- जियो सिम की होम डिलिवरी की शुरुआत की गई है।
- माई जियो ऐप पर जियो सिम की होम डिलीवरी सेवा दी जाएगी।
- जियो सिम की डिलीवरी होने के बाद 5 मिनट में एक्टिवेट किया जा सकेगा।
सरकार के नोटबंदी का किया समर्थन
- मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का स्वागत किया है।
- उन्होंने कहा कि नोटबंदी से भारतीयों की मानसिकता में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिलेगा।
- उन्होंने कहा कि नोटबंदी से डिजिटाइजेशन को भी बढ़ावा मिलेगा।
- मुकेश अंबानी के मुताबिक जियो मनी की पहुंच तेजी से बढ़ रही है।
- जियो का जियो मनी डिजिटल नाम से रिटेल इको सिस्टम बनाने पर फोकस है।
- 5 दिसंबर 2016 से सभी छोटे और बड़े व्यापारी जियो मनी मर्चेंट ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
- देश भर में जियो मनी से 1 करोड़ छोटे व्यापारियों को जोड़ने की योजना है।