मुंबई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संरक्षणवादी नीतियों को भारत के लिये एक तरह से वरदान बताते हुये रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि यह सबसे उचित समय है जब हमारे कुशल प्रतिभाशाली लोगों को विदेश से लौटकर मातृभूमि की सेवा करनी चाहिये।
आखिर दिल है हिन्दुस्तानी
- अंबानी ने कहा, आने वाले समय में अधिक से अधिक प्रतिभायें हमारे दरवाजें पर होंगी क्योंकि आखिर हर एक का दिल है हिन्दुस्तानी। लोग भारत के लिये कुछ करना चाहते हैं।
भारत और भारतीयों के फायदे के लिए करना चाहिए काम
- अंबानी ने कहा, यह सबसे बेहतर समय है कि जब हमारी बेहतर प्रतिभाओं को लौटकर भारत और भारतीयों के फायदे के लिये काम करना चाहिए।
- अंबानी से जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें विदेशों से भारत की ओर वापस प्रतिभापलायन की संभावना दिखती है तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया कोई शक नहीं।
- देश के सबसे अमीर उद्योगपति ने इस मामले में कहा, जो भी वजह हो उन्हें इस देश में वापस लाया जाना चाहिये, वह इस देश के 1.30 अरब लोगों के जीवन को सुधारने में मदद कर सकते हैं और विकास का नया मॉडल यहां रख सकते हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज को हर महीने मिलतीं है दो-से-तीन प्रतिभायें
- अंबानी ने कहा कि बदली परिस्थितियों में इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज को कई ऐसे भारतीय मिले जिन्होंने बाद में बाद में दूसरे देशों में नेतृत्व की भूमिका निभाई। रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस तरह की दो-से-तीन प्रतिभायें हर महीने मिलतीं हैं।
Latest Business News