नई दिल्ली। भारत की खुदरा महंगाई दर सितंबर माह में मामूली बढ़कर 3.77 प्रतिशत पर पहुंच गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इससे पिछले महीने अगस्त में यह 3.69 प्रतिशत थी। सरकार ने कहा कि ईंधन और खाद्य वस्तुओं की ऊंची कीमत की वजह से महंगाई दर बढ़ी है।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर अगस्त माह में घटकर 10 माह के निम्नतम स्तर 3.69 प्रतिशत थी। सितंबर 2017 में यह 3.28 प्रतिशत थी। हालांकि, महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक के 4 प्रतिशत लक्ष्य सीमा के भीतर बनी हुई है।
अनाज, मीट और मछली, अंडे, दुग्ध उत्पाद जैसी श्रेणी में खुदरा महंगाई दर में वृद्धि देखी गई। हालांकि फलों में महंगाई दर सितंबर में कम हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता खाद्य श्रेणी में समग्र महंगाई दर 0.51 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि अगस्त में इसमें 0.29 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। ईंधन और बिजली श्रेणी में सितंबर माह में महंगाई दर 8.47 प्रतिशत बढ़ी है।
Latest Business News