A
Hindi News पैसा बिज़नेस अक्‍टूबर में 16 महीनों की ऊंचाई 4.62% पर पहुंची खुदरा मुद्रास्‍फीति, RBI के लक्ष्‍य को किया पार

अक्‍टूबर में 16 महीनों की ऊंचाई 4.62% पर पहुंची खुदरा मुद्रास्‍फीति, RBI के लक्ष्‍य को किया पार

खाद्य समूह की मुद्रास्फीति सितंबर के 5.11 प्रतिशत से उछलकर अक्टूबर में 7.89 प्रतिशत पर पहुंच गई।

Retail inflation jumps to 4.62 pc in Oct- India TV Paisa Image Source : RETAIL INFLATION Retail inflation jumps to 4.62 pc in Oct

नई दिल्‍ली। खाद्य पदार्थों के ऊंचे दाम से अक्टूबर महीने में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 4.62 प्रतिशत पर पहुंच गई। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति इससे पिछले महीने सितंबर में 3.99 प्रतिशत और एक साल पहले अक्टूबर माह में 3.38 प्रतिशत थी।

खाद्य समूह की मुद्रास्फीति सितंबर के 5.11 प्रतिशत से उछलकर अक्टूबर में 7.89 प्रतिशत पर पहुंच गई। रिजर्व बैंक द्वैमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा में मुख्यत: खुदरा मुद्रास्फीति पर ही गौर करता है और रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति चार प्रतिशत के आस-पास दो प्रतिशत ऊपर और दो प्रतिशत नीचे के दायरे में रखने का लक्ष्य दिया गया है।

Latest Business News