मार्च में खुदरा महंगाई दर 6% से नीचे, खाद्य कीमतों में गिरावट का असर
मार्च के महीने में खाद्य महंगाई 10 फीसदी से नीचे आई
नई दिल्ली। मार्च के महीने में खुदरा महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है। एनएसओ के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक खुदरा महंगाई दर 5.91 फीसदी के स्तर पर आ गई है। फरवरी के महीनें में ये आंकड़ा 6.58 फीसदी के स्तर पर था। मार्च के महीने में खाद्य महंगाई दर 8.76 फीसदी के स्तर रही है। फऱवरी में खाद्य महंगाई दर 10.81 फीसदी के स्तर पर थी।
ग्रामीण इलाकों में खुदरा महंगाई दर 6.09 फीसदी और शहरी इलाकों में महंगाई दर 5.66 फीसदी के स्तर पर रही। वहीं ग्रामीण इलाकों में खाद्य महंगाई 8.88 फीसदी और शहरी इलाकों में महंगाई दर 8.59 फीसदी के स्तर पर रही। आंकड़े के अनुसार मार्च में सब्जियों की महंगाई दर 18.63 प्रतिशत रही जो एक महीने पहले फरवरी में 31.61 प्रतिशत थी। इसके अलावा फल, दाल एवं अन्य संबंधित उत्पादों की मुद्रास्फीति भी नरम हुई है। हालांकि दूध और उसके उत्पादों की महंगाई दर फरवरी के मुकाबले मार्च में थोड़ी अधिक रही। आंकड़े के अनुसार ईंधन और लाइट (बिजली) खंड में महंगाई दर मामूली रूप से बढ़कर मार्च में 6.59 प्रतिशत रही जो इससे पूर्व माह में 6.36 प्रतिशत थी। सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एनएसओ के अनुसार कीमत आंकड़ा चुने गये 1,114 शहरी बाजारों और 1,181 गांवों से लिये गये।