नई दिल्ली। खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त महीने में घटकर 3.69 प्रतिशत पर आ गई है, जो इसका 11 महीने का सबसे निचला स्तर है। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, फल और सब्जियों सहित रसोई का सामान सस्ता होने से खुदरा मुद्रास्फीति घटी है।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति एक महीना पहले जुलाई में 4.17 प्रतिशत तथा पिछले साल अगस्त में 3.28 प्रतिशत रही थी।
इससे पहले उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर 2017 में 3.58 प्रतिशत रही थी। उसके बाद से यह लगातार रिजर्व बैंक की लक्षित दर चार प्रतिशत से ऊंची बनी हुई थी।
केंद्रीय बैंक पांच अक्टूबर को अपनी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में कोई रुख तय करने से पहले मुद्रास्फीति के इन आंकड़ों पर गौर करेगा। केंद्रीय बैंक ने खुदरा मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत (दो प्रतिशत ऊपर या नीचे) रखने का लक्ष्य तय किया हुआ है।
Latest Business News