नई दिल्ली। खुदरा महंगाई दर को लेकर राहत भरी खबर है। नवंबर में खुदरा महंगाई दर यानी CPI 3.63 फीसदी के स्तर पर रही। यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई है। अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 4.2 फीसदी थी।
यह भी पढ़ें : कालाधन जमा करने वालों पर है नजर, सर्कुलेशन में आए सभी नए नोटों की ट्रैकिंग कर रहा है RBI
खाने-पीने की चीजें हुईंं सस्ती
- खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में भारी गिरावट आई है।
- मासिक आधार पर नवंबर में खाद्य महंगाई दर 3.32 फीसदी से घटकर 2.11 फीसदी रही है।
- मासिक आधार पर नवंबर में सब्जियों की महंगाई दर -5.74 फीसदी के मुकाबले -10.29 फीसदी रही है।
- महीने दर महीने के आधार पर देखें तो नवंबर में ईंधन, लाइट की महंगाई दर 2.81 फीसदी से मामूली रूप घटकर 2.80 फीसदी रही है।
यह भी पढ़ें : New Initiative : चेकबुक पर होगा पैसे प्राप्त करने वाले का आधार नंबर, बैंक ऑफ इंडिया ने कर दी है शुरुआत
कपड़े और जूते भी हुए सस्ते
- मासिक आधार पर नवंबर में कपड़ों, जूतों की महंगाई दर 5.24 फीसदी से घटकर 4.98 फीसदी रही है।
- इसी तरह नवंबर में अनाजों की महंगाई दर 4.4 फीसदी से बढ़कर 4.86 फीसदी रही है।
- महीने दर महीने आधार पर नवंबर में दुग्ध उत्पादों की महंगाई दर 4.42 फीसदी से बढ़कर 4.57 फीसदी रही है जबकि दालों की महंगाई दर 4.11 फीसदी से घटकर 0.23 फीसदी रही है।
Latest Business News