A
Hindi News पैसा बिज़नेस PhD करने वाले स्कॉलर्स के लिए खुशखबरी, मिलेगी 70,000 रुपए मासिक फेलोशिप

PhD करने वाले स्कॉलर्स के लिए खुशखबरी, मिलेगी 70,000 रुपए मासिक फेलोशिप

प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप स्कीम के तहत केंद्र की तरफ से PhD करने वाले रिसर्च स्कॉलर्स को 70,000 रुपए मासिक फेलोशिप दी जाएगी।

PhD करने वाले स्कॉलर्स के लिए खुशखबरी, मिलेगी 70,000 रुपए मासिक फेलोशिप- India TV Paisa PhD करने वाले स्कॉलर्स के लिए खुशखबरी, मिलेगी 70,000 रुपए मासिक फेलोशिप

खड़गपुर। केंद्र सरकार ने PhD की डिग्री करने वाले स्कॉलर्स को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय उच्च शिक्षा सचिव केवल कुमार शर्मा ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप स्कीम के तहत केंद्र की तरफ से PhD करने वाले रिसर्च स्कॉलर्स को 70,000 रुपए मासिक फेलोशिप दी जाएगी। हालांकि ये फेलोशिप सभी PhD स्कॉलर्स के लिए नहीं होगी बल्कि सिर्फ इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) के PhD स्कॉलर्स को ही दी जाएगी। अभी तक इन संस्थानों के रिसर्च स्कॉलर्स को मासिक 25,000 रुपए की फेलोशिप दी जाती है।

केंद्रीय उच्च शिक्षा सचिव केवल कुमार शर्मा ने बताया कि फेलोशिप की राशि को बढ़ाए जाने के पीछे का मकसद प्रतिभा को देश में रोकना है। जिन प्रतिभावान विद्यार्थियों सिर्फ पैसों की वजह से देश छोड़ना पड़ता है वह इस फेलोशिप के बाद देश में रुक सकेंगे। उन्होंने ये घोषणा IIT खड़गपुर के 67वें स्थापना दिवस के मौके पर की है।

हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि इस फैसले पर अभी केंद्रीय कैबिनेट की मुहर लगना बाकी है लेकिन केंद्रीय कैबिनेट जल्दी ही इसको मंजूरी दे सकती है और उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सत्र से इसकी शुरुआत हो जाएगी।

Latest Business News