नयी दिल्ली। रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर परामर्शदाता कंपनी आरईपीएल ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से करीब 19 करोड़ रुपये जुटाये हैं और इसका उपयोग विभिन्न ठेकों को शुरू करने में किया जाएगा। चौथे स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए परामर्श कार्य का ठेका हासिल करने वाली आरईपीएल ने 41 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर 45,69,000 शेयर जारी किये थे।
कंपनी के शेयर आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के एमर्ज प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध हुये। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रदीप मिश्र ने कहा , " हमने आईपीओ से 18.73 करोड़ रुपये जुटाये हैं। स्मार्ट सिटी और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हासिल की गई विभिन्न परियोजनाओं को निष्पादित करने के लिए इस राशि का उपयोग किया जाएगा। "
आईपीओ के जरिए प्रवर्तकों ने कंपनी की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की। उन्होंने कहा कि आईपीओ से आई राशि बुनियादी ढांचे के नए क्षेत्र और नए भूभागों में हमारी पकड़ को मजूबत बनाने में मदद करेगी।
Latest Business News