A
Hindi News पैसा बिज़नेस Reliance AGM : लॉन्‍च हुआ Jio का 4G VoLTE फीचर फोन, मुकेश अंबानी ने की ये बड़ी घोषणाएं

Reliance AGM : लॉन्‍च हुआ Jio का 4G VoLTE फीचर फोन, मुकेश अंबानी ने की ये बड़ी घोषणाएं

मुंबई के बिड़ला मातुश्री सभागार में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी एजीएम को संबोधित कर रहे हैं।

Reliance AGM : लॉन्‍च हुआ Jio का 4G VoLTE फीचर फोन, मुकेश अंबानी ने की ये बड़ी घोषणाएं- India TV Paisa Reliance AGM : लॉन्‍च हुआ Jio का 4G VoLTE फीचर फोन, मुकेश अंबानी ने की ये बड़ी घोषणाएं

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने अपनी नई टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो इंफोकॉम के जरिये एक बार फि‍र भारत की टेलीकॉम  इंडस्‍ट्री में एक बड़ा तूफान ला दिया है। आरआईएल के चेयनमैन मुकेश अंबानी ने आज भारत का फोन जियो फोन लॉन्‍च करने की घोषणा की है। यह फोन 1500 रुपए में मिलेगा, लेकिन यह पूरा पैसा रिफंडेबल होगा। इसे दुनिया का सबसे सस्‍ता 4जी वोल्‍ट फोन बताया जा रहा है।

Reliance AGM:

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कारोबार पिछले 40 साल में 4,700 गुना बढ़कर 3,30,000 करोड़ रुपए और मुनाफा 10,000 गुना बढ़कर 30,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गया: मुकेश अंबानी
  • मुकेश अंबानी ने कहा 1977 में रिलायंस के शेयरों में किए गए 1,000 रुपए के निवेश का मूल्य आज 16,54,503 रुपए हो गया, इस प्रकार इसमें 1,600 गुना से अधिक वृद्धि हुई।
  • जियो के पास आज 12.50 करोड़ ग्राहक हैं, कंपनी ने हर दिन प्रति सैंकंड सात ग्राहक अपने नेटवर्क में जोड़े।
  • रिलायंस जियो के कारोबार शुरू करने के मात्र छह माह में ही भारत में डेटा खपत 20 करोड़ जीबी से बढ़कर 120 करोड जीबी पर पहुंच गई।
  • मुकेश अंबानी ने अपने दूरसंचार उद्यम रिलायंस जियो पर कहा कि मोबाइल डेटा इस्तेमाल के मामले में भारत ने अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ा।
  • मुकेश अंबानी ने कहा कि देश में 78 करोड़ मोबाइल फोनों में से 50 करोड़ फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले डिजिटल क्रांति से बाहर रह गए।
  • अंबानी ने कहा कि जियो सस्ती दर पर डेटा और उपकरण उपलब्ध कराकर डिजिटल सुविधाओं तक पहुंच और इस मामले में हो रहे अन्याय को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
  • मुकेश अंबानी ने स्मार्टफोन की सुविधाओं से लैस एक जियो फीचर फोन बाजार में उतारने की घोषणा की।
  • जियो का फोन पूरी दुनिया में सबसे सस्ता और इस्तेमाल में बेहतर होगा। इस 4जी एलटीई फोन का कई भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • मुकेश अंबानी ने कहा कि 3,000 से 4,500 रुपए के स्मार्टफोन के मुकाबले जियो फोन की प्रभावी लागत शून्य होगी। जियो फोन के लिए 1,500 रुपए की पूरी तरह रिफंड योग्य राशि ली जाएगी। यह राशि 36 माह में फोन वापस करने पर लौटा दी जाएगी।
  • जियो फोन की बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी, अंतिम तिमाही से सभी जियो फोन भारत में ही बनाए जाएंगे।
  • 15 अगस्त से सभी फीचर फोन इस्तेमाल करने वालों को डिजिटल आजादी मिल जाएगी, जियो फोन पर असीमित डेटा उपलब्ध होगा।
  • 10 महीने में जियो ने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया।
  • दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला नेटवर्क बना जियो।
  • जियो की ग्रोथ फेसबुक से भी ज्‍यादा रही है।
  • दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क बना जियो।
  • जियो ने सबसे ज्‍यादा फ्री ग्राहकों को पेड ग्राहकों के रूप में जोड़ा
  • 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों ने पेड सर्विस अपनाई।
  • सितंबर तक हर जिले और तहसील में जियो के ऑफिस होंगे।
  • फीचर फोन ग्राहकों को भी फ्री वाइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
  • ईशा और आकाश अंबानी ने पेश किया जियो फोन
  • जियो फोन पर वॉइस हमेशा फ्री रहेगी।
  • वॉइस कमांड पर इंटरनेट की सुविधा देगा यह जियो फोन।
  • जियो फोन पर 153 रुपए में अनलिमिटेड डेटा और वॉइस का फायदा मिलेगा।
  • 153 रुपए में धन-धना-धन प्‍लान का फायदा मिलेगा।
  • लाइव टीवी और जियो सिनेमा का फायदा भी मिलेगा।
  • जियो फोन को टीवी से भी कनेक्‍ट किया जा सकेगा।
  • जियो फोन टीवी की कीमत 309 रुपए होगी।
  • 53 रुपए का वीकली प्‍लान भी लॉन्‍च किया गया।
  • 2 दिन के लिए पैक की कीमत 24 रुपए होगी।
  • जियो फोन की कीमत 0 रुपए होगी।
  • यानि कि जियो फोन बिल्‍कुल फ्री होगा।
  • जियो फोन के लिए रिफंडेबल 1500 रुपए की राशि जमा करनी होगी।
  • 3 साल बाद वापस मिल जाएगा जमा पैसा
  • 15 अगस्त से मिलेगा जियो फोन
  • 24 अगस्‍त से इसकी बुकिंग शुरू होगी।
  • सितंबर से फोन की डिलिवरी शुरू हागी।
  • इस साल के अंत तक सभी जियो फोन मेड इन इंडिया होगा।
  • रिलायंस जल्‍द ऑप्‍टिकल फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड लॉन्‍च करेगा।
  • हर हफ्ते 50 हजार जियो फोन उपलब्‍ध कराए जाएंगे।

Latest Business News