नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6.82 प्रतिशत बढ़कर 10,104 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। रिलायंस जियो का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में 45.6 प्रतिशत बढ़कर 891 करोड़ रुपए रहा।
बाजार विश्लेषकों ने पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 9,550 करोड़ रुपए रहने का अनुमान जताया था। तेल से टेलीकॉम की दिग्गज ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,459 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।
जून 2019 तिमाही में कंपनी का राजस्व 21.25 प्रतिशत बढ़कर 1.61 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1.33 लाख करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में पेट्रोकेमिकल का एबिट 7,508 करोड़ रुपए रहा, जो वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में 7,857 करोड़ रुपए था। समीक्षा धीन तिमाही में कंपनी के रिफाइनिंग और रिटेल एबिट क्रमश: 4,508 करोड़ रुपए और 1,777 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में क्रमश: 5315 करोड़ और 1069 करोड़ रुपए था।
जून तिमाही के लिए रिलायंस का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) 8.1 डॉलर प्रति बैरल रहा, जो सिंगापुर कॉम्प्लेक्स मार्जिन 4.6 डॉलर प्रति बैरल से लगभग दोगुना है।
Latest Business News