नई दिल्ली। रिलायंस पावर ने मंगलवार को कहा कि उसने बांग्लादेश के मेघनाघाट में 750 मेगावाट की गैस आधारित बिजली परियोजना (पहला चरण) की स्थापना के लिए जापान की दिग्गज कंपनी जेईआरए के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि संयुक्त उद्यम में रिलायंस पावर की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी जेईआरए के पास होगी। कंपनी ने कहा कि इस सौदे से रिलायंस पावर के कर्ज में 835 करोड़ रुपए (11.6 करोड़ डॉलर) की कमी आएगी। जिसका भुगतान उसे अमेरिका-एक्जिम को करना था।
परियोजना की स्थापना समझौते पर हस्ताक्षर होने के 36 महीने के भीतर होगी। रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी ने कहा कि इस संयुक्त उद्यम से बांग्लादेश की औद्योगिक वृद्धि और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। स्वच्छ एवं विश्वसनीय एलएनजी आधारित बिजली से देश की ऊर्जा सुरक्षा बढ़ेगी।
Latest Business News