A
Hindi News पैसा बिज़नेस Reliance Jio कर रही है एक और नया प्लान लॉन्च करने की तैयारी, जल्द होगा इसका ऐलान!

Reliance Jio कर रही है एक और नया प्लान लॉन्च करने की तैयारी, जल्द होगा इसका ऐलान!

Reliance Jio अपने ग्राहकों को 31 मार्च के बाद भी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और इंटरनेट सुविधा देती रहेगी। नए प्लान के तहत ग्राहकों को मामूली 100 रुपए देने होंगे।

Reliance Jio कर रही है एक और नया प्लान लॉन्च करने की तैयारी, जल्द होगा इसका ऐलान!- India TV Paisa Reliance Jio कर रही है एक और नया प्लान लॉन्च करने की तैयारी, जल्द होगा इसका ऐलान!

नई दिल्ली। Reliance Jio के ग्राहक 31 मार्च के बाद भी फ्री वॉयस कॉलिंग और इंटरनेट डेटा की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। अंग्रेजी बिजनेस न्यूजपेपर इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक रिलायंस जियो एक नया प्लान पर काम कर रहा है। इस प्लान में ग्राहक 100 रुपए महीना चुकाकर इन फ्री वॉयस कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है।

यह भी पढ़ें : Jio की चुनौती से निपट लेगी Airtel, Idea और Vodafone के मार्केट शेयर में आएगी गिरावट: CLSA

क्या है Jio का नया प्लान

  • जियो अपने ग्राहकों को 31 मार्च के बाद भी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और इंटरनेट सुविधा देती रहेगी।
  • ग्राहकों को तीन महीनों तक फ्री वॉयस कॉल्स के साथ मामूली दरों पर डेटा सर्विसेज यूज करने का मौका मिल सकता है।
  • मामले की जानकारी रखने वाले लोगों और ऐनालिस्ट्स ने बताया कि जियो एक नए टैरिफ प्लान पर काम कर रहा है, जो 30 जून तक वैलिड होगा।

हर महीने खर्च करने होंगे 100 रुपए

  • इस प्लान के तहत पहले के फ्री ऑफर्स से उलट नए ऑफर में डेटा के लिए करीब 100 रुपए चार्ज किया जाएगा और वॉयस सर्विस फ्री होगी।
  • जियो के मौजूदा ऑफर पर दूसरी टेलिकॉम कंपनियों ने सवाल उठाए हैं। एक सूत्र ने कहा, आखिर हमें कमाई तो शुरू करनी ही होगी।

यह भी पढ़ें : Jio को टक्कर में Airtel के बाद Idea ने लॉन्च किया नया अनलिमिटेड FREE कॉल और इन्टरनेट डेटा प्लान

क्यों है जरूरी है फ्री सर्विस देना

अमेरिकी ब्रोकरेज बर्नस्टीलन के सीनियर ऐनालिस्ट क्रिस लेन ने कहा, हमारा मानना है कि अगर फ्री ऑफर वापस ले लिया जाए तो कई लोग अपने प्राइमरी नंबर फिर यूज करना शुरू कर देंगे और जियो के हाथ से उसके आधे से ज्यादा सब्सक्राइबर्स निकल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio की टक्‍कर में आई एयरसेल, लॉन्‍च किया अनलिमिटेड फ्री डाटा और वॉयस प्‍लान

तस्‍वीरों में देखिए जियो हैपी न्‍यू ईयर ऑफर को

Jio Welcome 2

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Jio ने 5 महीने में जोड़े 7.2 करोड़ ग्राहक

  • जियो के फ्री वॉयस और डेटा ऑफर्स की वजह से चार महीनों में ही उसके 7.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।
  • पिछले सात 5 सितंबर को जियो की कमर्शल सर्विसेज की शुरुआत हुई थी।
  • भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन इंडिया सहित टॉप टेलिकॉम कंपनियों को भी जियो के इस कदम के बाद डेटा और वॉयस रेट्स घटाने पड़े थे।
  • यहां तक वे कुछ प्लांस के तहत फ्री वॉयस सर्विस दे रही हैं।
  • जियो केवल 4G सर्विसेज दे रही है और उसने दावा किया है कि उसकी किफायती सेवाओं के कारण लोग बड़ी संख्या में डेटा सर्विसेज का यूज करेंगे क्योंकि उसकी प्रॉडक्शन कॉस्ट उसकी प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बेहद कम है।

Latest Business News