A
Hindi News पैसा बिज़नेस 4G इंटरनेट के बाद सबसे सस्ती DTH सर्विस देगी Reliance Jio, डिशटीवी और एयरटेल की बढ़ेंंगी मुश्किलें

4G इंटरनेट के बाद सबसे सस्ती DTH सर्विस देगी Reliance Jio, डिशटीवी और एयरटेल की बढ़ेंंगी मुश्किलें

रिलायंस जियो डिजिटल टीवी स्पेस (DTH सर्विस) में उतरने की तैयारी कर रहा है। इंटरनेट के बाद जियो देश में सबसे सस्ती DTH सर्विस देगी।

नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के बाद रिलायंस जियो डिजिटल टीवी स्पेस (DTH सर्विस) में उतरने की तैयारी कर रहा है। इंटरनेट के बाद जियो देश में सबसे सस्ती DTH सर्विस देगी। इससे ग्राहकों को तो फायदा होगा लेकिन एयरटेल, डिश टीवी, टाटा स्काई, सन टीवी और वीडियोकॉन जैसी कंपनियों की नींद उड़ सकती है। ऐसे में कंपनियां मोबाइल यूजर्स बाद अब डीटीएच यूजर्स को भी टैरिफ में कटौती के साथ आकर्षक ऑफर दे सकती हैं।

यूजर्स को मिलेगी सबसे सस्ती डीटीएच सर्विस

  • रिलायंस जियो सबसे सस्ती डीटीएच सर्विस प्रोवाइड कर सकती है।
  • सूत्रो के मुताबिक जियो का प्लान 185 रुपए से शुरू होने की उम्मीद है।
  • फिलहाल दूसरी कंपनियांं 275 से 300 रुपए वसूल रही हैं।

ब्रॉडबैंड सेक्टर में एंट्री करेगी जियो

  • रिलायंस जियो दूसरी कंपनियों के मुकाबले बेहतर डीटीएच सर्विस देने की तैयारी कर रही है।
  • हालांकि, इसके बारे में कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिली है।
  • मोबाइल ऑपरेटरों की नींद उड़ाने के बाद जियो नेटवर्क ब्रॉडबैंड वर्ल्ड में एंट्री कारने की योजना बना रहा है।
  • एयरटेल डिजिटल टीवी, डिश टीवी, टाटा स्काई, वीडियोकॉन डी 2 एच जैसे मौजूदा प्‍लेयर्स की मुश्किलें बढ़ जाएगी।

तस्वीरों में देखिए भारत में उपलब्‍ध सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

जियो का एयरटेल से होगा मुकाबला

एयरटेल अपने मोबाइल यूजर्स के साथ डीटीएच ग्राहकों के लिए भी ऑफर्स लेकर आई है। भारती एयरटेल ने हाल में ही वी-फाइबर ब्रॉडबैंड की शुरुआत की है जिससे यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसके साथ ही एयरटेल अपने यूजर्स को 5जीबी एक्सट्रा डाटा दे रही है। दूसरी ओर, जियो इससे भी आकर्षक ऑफर ला सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।   

Latest Business News