Reliance Jio देगा 90 दिनों के लिए 75 जीबी डेटा, वीडियो के जरिए बताए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लांस
Reliance Jio की 4जी सर्विस का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खास खबर है। कंपनी ने एक एक वीडियो जारी कर अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लांस का खुलासा कर दिया है।
नई दिल्ली। Reliance Jio की 4जी सर्विस का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खास खबर है। कंपनी ने एक एक वीडियो जारी कर अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लांस का खुलासा कर दिया है। कंपनी 90 दिनों यानि कि 3 महीने के पैक पर 75 जीबी 4जी डेटा ऑफर कर रही है। हालांकि कंपनी ने अभी कीमत का खुलासा नहीं किया है। हाल ही में खबर आई थी कि कंपनी 200 रुपए में 75जीबी मोबाइल डाटा देने वाली है। एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक अप्रैल के अंत तक रिलायंस अपनी जियो 4जी सर्विस का सॉफ्ट लॉन्च कर देगी और दिसंबर तक ये सेवाएं पूरे देश में चालू हो जाएंगी
वी लव जियो वीडियो पर आया ऑफर
रिलायंस ने वी लव जियो नाम का एक यूट्यूब वीडियो यूजर ने पोस्ट किया है। इसमें कंपनी ने अपनी 4जी योजनाओं के बारे में बताया है। वीडियो में यह भी बताया गया है कि बिना डिवाइस के भी रिलायंस जीयो का 4जी सिम ले सकते हैं। इस सिम में पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ऑप्शन्स हैं। हैंडसेट के साथ 75जीबी डेटा 90 दिनों के लिए फ्री दिया जा रहा है। फिलहाल सिम की कीमत से संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। साइट के अनुसार सबसे कम कीमत में 1,900 रुपए में रिलायंस जीयो माई-फाई डॉन्गल है। इसके साथ आपको 75 जीबी 4जी डेटा 90 दिनों के लिए फ्री मिलेगा।
तस्वीरों में देखिए 10 हजार से सस्ते 5 स्मार्टफोन जो है वोएलटीई तकनीक से लैस
smartphones supporting reliance 4g
ये हो सकते हैं जियो के टैरिफ प्लान
हाल ही में दी गई कॉलिंग टैरिफ की जानकारी के अनुसार कंपनी लोकल और एसटीडी कॉल के लिए 2 पैसा प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज कर सकती है। वहीं प्रति एसएमएस 1 रुपया और अंतर्राष्ट्रीय एसएमएस 5 रुपया हो सकते हैं। इसी तरह प्रति 10केबी डाटा 0.5 में और वीडियो कॉलिंग 5 पैसे प्रति सेकेंड से चार्ज कर सकते हैं।
एक जानकारी के अनुसार रिलायंस माईफाई के जरिए कपंनी 200 रुपए में 40जीबी डेटा ऑफर कर सकती है। यह डेटा ऑफर 90 दिनों तक वैलिडिटी के साथ आ सकता है। इसी तरह 200जीबी डेटा पैक का भी प्लान है। जीयो 37 रुपए और 38 रुपए में फ्रेंड और फैमिली पैक भी ऑफर कर सकता है।
वीडियो में दिखाई गई जियो की सभी सर्विसेज
वीडियो में कंपनी की सर्विसेज विस्तार में बताई गईं हैं। एप्पल की तरह रिलायंस म्यूजिक सेवा के साथ ऑनलाइन मूवी डिमांड और न्यूज एप जैसी सेवाएं भी ऑफर करने वाली है। इसके साथ ही क्लाउड स्टोरेज और मोबाइल पेमेंट सेवा भी उपलब्ध हो सकती है। आप को बता दें कि हैंडसेट के साथ 4जी प्लान के लिए भी ऑफर है। रिलायंस जीयो के लाइफ ब्रांड के फोन की कीमत 5,133 रुपए है और इसके साथ 75जीबी डाटा, 4,500 मिनट कॉल और 9,000 एसएमएस फ्री है।