नई दिल्ली। अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 177.5 प्रतिशत उछलकर 2,331 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ग्राहकों की संख्या बढ़ने और हाल के समय शुल्कों में हुई वृद्धि से कंपनी के मुनाफे में जोरदार उछाल आया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 840 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इससे पिछली यानी दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही की तुलना में कंपनी का मुनाफा 72.7 प्रतिशत बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 1,350 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
चौथी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय सालाना आधार पर 26.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14,835 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल कंपनियों में से एक फेसबुक के साथ भागीदरी के जरिये अगले चरण की वृद्धि की राह पर है।
Latest Business News