नई दिल्ली। Reliance jio अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही अपने आकर्षक प्लांस के साथ लोगों को लगातार चौंका रहा है। कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया 1499 का प्लान भी जियो की आक्रामक रणनीति को प्रदर्शित करता है। कंपनी इस प्लान में आपको साल भर के लिए अनलिमिटेड कॉल और डेटा प्रदान करता है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में 1,999 रुपये, 1,499 रुपये और 749 रुपये के तीन प्लान पेश किए हैं। 1,999 रुपये और 1,499 रुपये वाले जियो फोन प्लान जियो फोन के नए यूजर्स के लिए है। वहीं 749 रुपये वाला प्लान मौजूदा यूजर्स के लिए है।
पढ़ें- नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान
पढ़ें- दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक
क्या है जियो के 1,499 प्लान की खासियत
आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने यह प्लान खास तौर पर जियो फोन के लिए पेश किया है। जियो के 1,499 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 1 साल है। इस प्लान में आपको 12 मंथ साइकल के हिसाब से हर साइकल में 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। तय डेटा के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। इसके अलावा एक रिचार्ज साइकल में 50 एसएमएस भी ऑफर किए जाते हैं। वहीं 1999 रुपये वाले प्लान में यही सब बेनिफिट दो साल के लिए ऑफर किए जाते हैं।
पढ़ें- भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल
पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा
फ्री मिलेंगे ये सभी फीचर
जियो के इस प्लान को सिर्फ जियो फोन यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स जैसे जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोन्यूज़ आदि का सब्सक्रिप्शन भी जियो के इस प्लान में ऑफर किया जाता है। सबसे खास कि जियो के इस प्लान में कंपनी फ्री जियो फोन भी दे रही है।
Latest Business News