A
Hindi News पैसा बिज़नेस जियो फोन के लिए रिलायंस ने बदला रजिस्ट्रेशन फॉर्म, जानें कैसे भरें इसे

जियो फोन के लिए रिलायंस ने बदला रजिस्ट्रेशन फॉर्म, जानें कैसे भरें इसे

नए फार्म में पुराने रजिस्ट्रेशन फार्म की यह सुविधा तो है ही साथ में कोई कंपनी या बिजनेस हाउस भी अपना फोन नंबर और मेल आईडी की जानकारी दे सकता है

जियो फोन के लिए रिलायंस ने बदला रजिस्ट्रेशन फॉर्म, जानें कैसे भरें इसे- India TV Paisa जियो फोन के लिए रिलायंस ने बदला रजिस्ट्रेशन फॉर्म, जानें कैसे भरें इसे

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने जियो फोन के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अपनी वेबसाइट पर पहले जो रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया हुआ था उसकी जगह अब दूसरा रजिस्ट्रेशन फार्म अपलोड किया है। पुराने फार्म में कोई भी अपने फोन नंबर और मेल आईडी की जानकारी भर सकता था, फोन के लॉन्च होने पर रिलायंस जियो उस नंबर और मेल आईडी पर अपने आप फार्म भरने वाले से संपर्क करता।

नए फार्म में पुराने रजिस्ट्रेशन फार्म की यह सुविधा तो है ही साथ में कोई कंपनी या बिजनेस हाउस भी अपना फोन नंबर और मेल आईडी की जानकारी दे सकता है। फोन के लॉन्च होने के बाद रिलायंस जियो उस कंपनी या बिजनेस हाउस को अपने आप संपर्क करेगा ताकि बिजनेस हाउस में काम करने वाले सभी लोगों को जियो फोन दिया जा सके। जियो ने इस फॉर्म को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया हुआ है।

रिलायंस ने जियो फोन की घोषणा 21 जुलाई को की थी और कंपनी 24 अगस्त से इस फोन की बुकिंग शुरू कर देगी। सितंबर से इस फोन की डिलिवरी होना शुरू हो जाएगी, जो भी व्यक्ति फोन की बुकिंग पहले करेगा उसको डिलिवरी भी पहले मिलेगी। रिलायंस ने इस फोन को फ्री में बांटने का फैसला किया है लेकिन इसे पाने के लिए 1500 रुपए की सिक्योरिटी जमा करानी होगी जो 3 साल के लिए जमा रहेगी, 3 साल के बाद सिक्योरिटी वापस ली जा सकती है।

Latest Business News