A
Hindi News पैसा बिज़नेस Reliance Jio ग्राहकों के बाद अब कर्मचारियों को देगी नए साल का तोहफा, मिलेंगे कंपनी के शेयर

Reliance Jio ग्राहकों के बाद अब कर्मचारियों को देगी नए साल का तोहफा, मिलेंगे कंपनी के शेयर

टेलीकॉम इंडस्ट्री में धामकेदार एंट्री के बाद Reliance Industries की सब्सिडियरी कंपनी Reliance Jio नए साल पर अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है।

Reliance Jio ग्राहकों के बाद अब कर्मचारियों को देगी नए साल का तोहफा, मिलेंगे कंपनी के शेयर- India TV Paisa Reliance Jio ग्राहकों के बाद अब कर्मचारियों को देगी नए साल का तोहफा, मिलेंगे कंपनी के शेयर

नई दिल्ली। टेलीकॉम इंडस्ट्री में धामकेदार एंट्री के बाद Reliance Industries की सब्सिडियरी कंपनी Reliance Jio नए साल पर अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। अंग्रेजी बिजनेस न्यूजपेपर ईटी (इकोनॉमिक टाइम्स) के मुताबिक कंपनी अपने 30 हजार स्थाई कर्मचारियों को ई-सॉप्स यानी कंपनी के शेयर देने पर विचार कर रही है।

पहले सीनियर कर्मचारियों को मिलेंगे ई-सॉप्स

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो सबसे पहले सीनियर मैनेजमेंट कर्मचारियों को ई-सॉप्स देगी।
  • इसके बाद अन्य कर्मचारियों को ई-सॉप्स देने पर विचार किया जाएगा।

तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flame

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

Idea, Airtel ने भी दिए है कर्मचारियों को ई-सॉप्स

  • टेलीकॉम सेक्टर की दो बड़ी कंपनी Idea और Bharti Airtel भी अपने कर्मचारियों को लंबे समय तक अपने साथ जोड़े रखने और रिवॉर्ड देने के लिए इस तरह के कदम उठाती रहती है।
  • इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखतें हुए, Jio भी इस कदम पर विचार कर रही है।

लॉन्चिंग के बाद से अब तक कई टॉप अधिकारी दे चुके हैं इस्तीफा 

  • पिछले साल अक्टूबर में कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर प्रदीप श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया। वह यहां एक साल तक रहे।
  • इससे पहले कंपनी के चीफ क्लाउड आर्किटेक्ट सोरेन एल हेन्सन, असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट (डेटा सायंसेज ऐंड ऐनालिटिक्स ऑफ क्लाउड इंजिनियरिंग) हरि चरण राव ने इस्तीफा दिया था।
  • इससे पहले असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट (सिक्यॉरिटी ऑपरेशंस) माया आर नायर और पब्लिक वाई-फाई यूनिट के बिजनेस हेड पवन एस यादव ने थोड़े-थोड़े अंतराल पर ही कंपनी छोड़ी थी।
  • जून में जियो के मोबिलिटी बिजनस के हेड अमिताभ जयपुरिया ने भी निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था।

कर्मचारियों के लिए है सीएपी

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का एचआर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के लिए सीएपी (करियर एक्सिलरेटेड प्रोग्राम) चलाती है।
  • इससे कर्मचारियों को अपनी बेहतर ग्रोथ और कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद मिलती है।

तस्‍वीरों में देखिए जियो हैपी न्‍यू ईयर ऑफर को

Jio Welcome 2

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Latest Business News