रिलायंस ने शुरू किया 90 दिनों का फ्री अनलिमिटेड प्रिव्यू ऑफर, इस तरह उठाएं फायदा
रिलायंस जियो ने अपनी बहुप्रतीक्षित 4जी सर्विस को कमर्शियल लॉन्च करने से पहले 90 दिनों के लिए फ्री अनलिमिटेड प्रिव्यू ऑफर पेश किया है।
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपनी बहुप्रतीक्षित 4जी सर्विस को कमर्शियल लॉन्च करने से पहले 90 दिनों के लिए फ्री अनलिमिटेड प्रिव्यू ऑफर पेश किया है। इसके तहत कस्टमर्स को 90 दिनों के लिए मुफ्त 4जी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी। यह पहली बार है जब सामान्य ग्राहक भी जियो 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे, इससे पहले कंपनी ने पिछले साल यह सर्विस केवल अपने कर्मचारियों के लिए शुरू की थी। हालांकि यह प्रिव्यू ऑफर कंपनी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले कस्टमर्स को Lyf स्मार्टफोन को खरीदने पर ही मिलेगा। इंडिया टीवी पैसा की टीम आज आपको इस प्रिव्यू ऑफर का फायदा उठाने का स्टेप बाइ स्टेप प्रोसिजर बताने जा रही है।
जियो की वेबसाइट पर जाकर कराए रजिस्ट्रेशन
रिलायंस जियो के प्रिव्यू ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com पर जाकर खुद का रजिस्टर करना होगा। यहां अपनी डिटेल्स भरने के बाद आपके पास कंपनी की ओर से ईमेल पहुंचेगा। इस मेल में कंपनी की ओर से सभी सर्विसेज और प्रोडक्ट की पूरी डिटेल दी जाएगी। इस मेल के साथ आपको एक बारकोड भी मिलेगा। आप या तो इसे प्रिंट करा सकते हैं या फिर अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं। आपको इस बारकोड को नजदीकी रिलायंस Lyf स्टोर या फिर रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जाकर दिखाना होगा। यहां से Lyf का फोन खरीदने पर जब यह बारकोड दिखाएंगे तो रिटेलर आपको रिलायंस जियो का फ्री सिम देगा। जिसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने के बाद आपका सिम चालू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- R-Jio ने पेश की सबसे सस्ती 4G स्कीम, दूसरी कंपनियों के मुकाबले मिल रहा है 88% सस्ता डेटा
इन Lyf फोन को खरीदने पर मिलेगी सुविधा
रिलायंस जियो के प्रिव्यू प्लान का फायदा उठाने के लिए कंपनी की पहली शर्त यही है कि आपको कंपनी के Lyf स्मार्टफोन रेंज में से कोई एक फोन खरीदना होगा। कंपनी के स्मार्टफोन की चार रेंज बाजार में उपलब्ध हैं। सबसे सस्ता फोन फ्लेम है, जिसकी कीमत 3999 रुपए से लेकर 5599 रुपए तक है। दूसरा मिड रेंज फोन Lyf विंड है जिसकी कीमत 6599 से 6799 रुपए है। तीसरी सीरीज वॉटर है, जिसकी कीमत 11699 रुपए से 14699 रुपए है। वहीं सबसे महंगा फोन अर्थ है, जिसकी कीमत 19499 रुपए है।
Lyf ने कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स
lyf Smart Phone
जियो प्रिव्यू ऑफर में आपको मिलेगा ये सब
जियो प्रिव्यू प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा, वाइस कॉलिंग, एसएमएस और एचडी वीडियो की सुविधा मिलेगी। यानि कि सिम एक्टिवेट होने के बाद आपको अगले 90 दिनों तक एक भी पैसा खर्च नहीं करना होगा। इसके अलावा आप जियो की कुछ प्रीमियम एप्स जैसे जियो प्ले(लाइव टीवी), जियो ऑन डिमांड(मूवी और टीवी शो ऑन डिमांड) जियो बीट्स( गाने) जियो मैग(प्रीमियम मैगजीन) जियो न्यूज, जियो ड्राइव जैसी वेबसाइट का भी मजा उठा सकते हैं।
इस ऑफर की नियम और शर्तें
जियो के इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए कंपनी की ओर से आए ईमेल का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखना होगा। इसके अलावा अपना फोटो आईडी प्रूव और अपने निवास का प्रमाणपत्र की ऑरिजनल कॉपी भी अपने साथ रखनी होगी। आप कंपनी की वेबसाइट से अपने निकट के Lyf डीलर या रिलायंस डिजिटल और डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर का पता लगा सकते हैं। सभी डॉक्यूमेंट के साथ आपको इन स्टोर पर पहुंच कर अपनी पसंद का Lyf मोबाइल खरीदना होगा। अपने डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद 5 दिनों के भीतर आपका टेलि वेरिफिकेशन होगा। जिसके बाद आप ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- रिलायंस Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन LYF फ्लेम 6 , कीमत 3,999 रुपए
यह भी पढ़ें- India’s Cheapest: RCom ने पेश किया सबसे सस्ता 4G प्लान, 75 रुपए में मिलेगा 10 GB डेटा