A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिवाली पर जियो ने दिया जोर का झटका, 399 के रिचार्ज वाउचर की कीमत बढ़ाकर की 459 रुपए और बेनिफिट भी घटाए

दिवाली पर जियो ने दिया जोर का झटका, 399 के रिचार्ज वाउचर की कीमत बढ़ाकर की 459 रुपए और बेनिफिट भी घटाए

दिवाली पर रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने 84 दिनों के प्‍लान की कीमत 399 रुपए से बढ़ा कर 459 रुपए कर दी है।

दिवाली पर जियो ने दिया जोर का झटका, 399 रुपए के वाउचर की कीमत बढ़ाकर की 459 रुपए और बेनिफिट भी घटाए- India TV Paisa दिवाली पर जियो ने दिया जोर का झटका, 399 रुपए के वाउचर की कीमत बढ़ाकर की 459 रुपए और बेनिफिट भी घटाए

नई दिल्ली। दिवाली पर रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने पहली बार अपने टैरिफ रेट में बढ़ोतरी की है। रिलायंस जियो ने 84 दिनों के प्‍लान की कीमत 399 रुपए से बढ़ा कर 459 रुपए कर दी है। आपको बता दें कि इस प्‍लान के तहत रिलायंस जियो के ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्‍स के अलावा प्रतिदिन 1GB डाटा 84 दिनों के लिए मिला करता था। आज से ग्राहकों को इसी प्‍लान के 15 फीसदी अधिक कीमत चुकानी होगी। कंपनी ने अपने वेबसाइट पर नए नए धन धना धन टैरिफ प्लान की जानकारी दी है। इसके मुताबिक 399 रुपए का भी प्लान भी मौजूद रहेगा, लेकिन 70 दिनों में 70GB डेटा ही मिलेगा।

Jio Dhan Dhana Dhan continues this festive season. https://t.co/9vUt9dQrtI pic.twitter.com/SfYtNPcoYN

— Reliance Jio (@reliancejio) October 18, 2017

यह भी पढ़ें : फ्री सर्विस के चक्‍कर में रिलायंस जियो को हुआ 270 करोड़ रुपए का नुकसान, ग्राहकों की संख्या पहुंची 13 करोड़ के पार

हालांकि, 149 रुपए का प्लान चुनने वाले ग्राहकों को दोगुना फायदा दिया गया है। 28 दिनों के लिए अब उन्हें 4G की स्पीड से 4GB डेटा मिलेगा। अब तक इस प्लान में 2GB डेटा ही मिलता था। छोटे और शॉर्ट टर्म प्लान्स की कीमतें भी कम कर दी गई हैं, साथ ही अधिक डाटा भी दिया जा रहा है।

जियो ने एक सप्ताह के लिए 52 रुपए का और दो हफ्ते के लिए 98 रुपए का प्लान पेश किया है, जिसके तहत ग्राहकों को फ्री वॉयस कॉलिंग, एसएमएस, अनलिमिटेड डाटा (0.15 GB प्रतिदिन) मिलेगा। रिलायंस जियो के सभी प्लान में अनलिमिडेट वॉयस कॉल की सुविधा पहले की तरह ही मिलती रहेगी।

@reliancejio new #DhanDhanaDhan offer. Benefit continues….. pic.twitter.com/HE5XNaEI1u

— Rohit Dubey (@rohitdubey) October 18, 2017

रिलायंस जियो ने 509 रुपए के स्कीम के तहत भी बेनिफिट में कमी कर दी है, जिसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है। कंपनी ने इसकी वैलिडिटी 56 दिनों से घटाकर 49 दिन कर दिया है। यानी 4G की स्पीड से अब 98 GB डाटा ही ग्राहकों को मिलेगा, जो पहले 112 GB मिला करता था। 999 रुपए वाले प्लान के तहत अब तक 4G स्पीड से 90 GB डाटा मिलता था, लेकिन अब 3 महीने के लिए हाई स्पीड पर 60 GB डाटा ही दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : BSNL Diwali offer: अपने कम्‍प्‍यूटर को वायरस और हैकर्स से बनाए सुरक्षित, केवल एक रुपए में लॉन्‍च हुआ नया प्‍लान

रिलायंस जियो ने 1,999 रुपए वाला नया प्लान पेश किया है जिसकी वैलिडिटी 6 महीने होगी और स्पीड में कमी किए बिना 125 GB डेटा दिया जाएगा। 4,999 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी अब एक साल की होगी, जो पहले 210 दिन था। हालांकि, अब इसमें 4G की स्पीड पर 380 की बजाय 350 GB डाटा ही मिलेगा।

Latest Business News