A
Hindi News पैसा बिज़नेस रिलायंस मार्च तक जारी रख सकती है जियो की फ्री सर्विस, यूजर्स की संख्या बढ़ाने की कोशिश

रिलायंस मार्च तक जारी रख सकती है जियो की फ्री सर्विस, यूजर्स की संख्या बढ़ाने की कोशिश

ट्राइ ने जियो को वेलकम ऑफर 31 दिसंबर तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है। इतना ही नहीं कंपनी लाइफ टाइम फ्री कॉलिंग की सुविधा भी दे सकती है।

रिलायंस मार्च तक जारी रख सकती है जियो वेलकम ऑफर, यूजर्स की संख्या बढ़ाने की कोशिश- India TV Paisa रिलायंस मार्च तक जारी रख सकती है जियो वेलकम ऑफर, यूजर्स की संख्या बढ़ाने की कोशिश

नई दिल्ली। रिलायंस जियो अपने यूजर्स दिवाली का बड़ा तोहफा दे सकती है। एक्सपर्ट्स की माने तो कंपनी अपनी फ्री सर्विस मार्च तक के लिए बढ़ा सकती है। मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट का कहना है कि यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए जियो फ्री वेलकम ऑफर की मियाद मार्च 2017 तक बढ़ाने का फैसला ले सकती है। रविवार को ही टेलीकॉम रेगुलटर ट्राई ने जियो के ऑफर को सही ठहराया है। इसक तहत कंपनी लाइफ टाइम फ्री कॉलिंग की सुविधा दे सकती है।

3 दिसंबर को नहीं खत्म होगी फ्री सर्विस

  • टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने रिलायंस जियो और यूजर्स को दिवाली का तोहफा दिया है।
  • ट्राइ ने जियो को वेलकम ऑफर 31 दिसंबर तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है।
  • इतना ही नहीं कंपनी लाइफ टाइम फ्री कॉलिंग की सुविधा भी दे सकती है।
  • मौजूदा नियम के अनुसार कोई टेलीकॉम ऑपरेटर 90 दिनों तक ही फ्री ऑफर दे सकती है।
  • इसके कारण जियो को भी समय पहले यानी कि 3 दिसबंर को अपना वेलकम ऑफर करना पड़ता।
  • लेकिन, ट्राई ने ऑफर को नियम अनुसार बताते हुए इसे जारी रखने की अनुमति दी है।
  • यानी आप जियो की फ्री 4जी सर्विस का लाभ इस साल के अंत उठा सकते हैं।

ट्राई ने जियो के ऑफर को ठहराया सही

ट्राई ने कहा है कि टेलिकॉम सेक्टर में आई इस नई कंपनी का प्लान मौजूदा नियमों के अनुरूप है और यह भेदभावपूर्ण नहीं है। ट्राई ने टेलिकॉम ऑपरेटरों को लिखे एक पत्र में कहा, ‘यह पाया गया कि ट्राई में दाखिल किए गए टैरिफ प्लान को आईयूसी का पालन नहीं करने वाला, मनमाना और भेदभावपूर्ण नहीं माना जा सकता।’

तस्वीरों में देखिए बाजार में मिलने वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

मौजूदा ऑपरेटरों ने मनमानी का लगाया था आरोप

  • एयरटेल, वोडाफोन और अन्य कंपनियों ने ट्राई से जियो द्वारा दी जा रही फ्री कॉल सेवा का विरोध किया था।
  • कंपनियों ने जियो पर आरोप लागाया था कि उसके टैरिफ प्लान मनमाना, भेदभावपूर्ण और मौजूदा नियमों का पालन नहीं करने वाला है।
  • टेलीकॉम ऑपरेटरों को दूसरे नेटवर्क के जरिए कॉलिंग सुविधा देने के लिए उस नेटवर्क को प्रति मिनट 14 पैसे की दर से शुल्‍क देना होता है।
  • कंपनियों का कहना है जियो नियमों का पालन नहीं कर रही है।

1 सितंबर को रिलायंस जियो को लॉन्च करते हुए रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो अपने ग्राहकों को इंटरनेट आधारित वॉयस कॉलिंग की सर्विस लाइफ टाइम फ्री देगी।

Latest Business News