A
Hindi News पैसा बिज़नेस Reliance Jio ने की Airtel की शिकायत, कहा- सबसे तेज नेटवर्क का दावा गुमराह करने वाला

Reliance Jio ने की Airtel की शिकायत, कहा- सबसे तेज नेटवर्क का दावा गुमराह करने वाला

Reliance Jio ने भारतीय विज्ञापन मानक परिषद से शिकायत कर Bharti Airtel के आधिकारिक तौर पर सबसे तेज नेटवर्क’ के दावे को गुमराह करने वाला बताया।

Reliance Jio ने की Airtel की शिकायत, कहा- सबसे तेज नेटवर्क का दावा गुमराह करने वाला- India TV Paisa Reliance Jio ने की Airtel की शिकायत, कहा- सबसे तेज नेटवर्क का दावा गुमराह करने वाला

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) से शिकायत कर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के ‘आधिकारिक तौर पर सबसे तेज नेटवर्क’ के दावे को गुमराह करने वाला बताया।

जियो ने लगाया बड़ा आरोप

जियो ने आरोप लगाया है कि ब्रॉडबैंड गत परीक्षा ओकला के साथ साठगांठ में यह दावा गलत मंशा से किया गया है।

जियो ने अपनी शिकायत में कहा है कि

एयरटेल का खुद को सबसे तेज नेटवर्क बताने का दावा गलत, गुमराह करने वाला है. यह दावा गलत मंशा से ओकला, एलएलसी के साथ साठगांठ में किया गया है।

Airtel की प्रतिक्रिया

इस बारे में संपर्क करने पर एयरटेल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को ब्रॉडबैंड परीक्षण में वैश्विक रूप से अग्रणी ओकला ने सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क का दर्जा दिया है।

यह भी पढ़ें :एयरटेल के बाद अब आइडिया ने खत्म की डोमेस्टिक रोमिंग, इनकमिंग कॉल्‍स के लिए नहीं देना होगा कोई चार्ज

जियो ने कहा

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा कि स्पीडटेस्ट एप्लिकेशन की मालिक कंपनी ओकला इस तरह की रेटिंग देने के लिए पैसा लेती है। कंपनी ने उसी तिमाही के लिए उससे भी संपर्क किया था।

Latest Business News