नई दिल्ली। Reliance Jio ने शुक्रवार को अपने प्राइम मेंबरशिप कार्यक्रम की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी है। पहले की योजना के मुताबिक इस कार्यक्रम के तहत 31 मार्च तक ही मेंबरशिप दी जानी थी। ऐसा माना जा रहा है कि मेंबरशिप के तय लक्ष्य को हासिल न कर पाने की वजह से कंपनी ने यह कदम उठाया है।
प्राइम मेंबरशिप कार्यक्रम के तहत यूजर्स को एकमुश्त 99 रुपए का भुगतान कर अपना रजिस्ट्रेशन कराना था और उन्हें मार्च 2018 तक मौजूदा सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि जो ग्राहकों 31 मार्च तक जियो प्राइम में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं, वह 99 रुपए के एकमुश्त भुगतान के साथ जियो के 303 रुपए या अन्य प्लान को 15 अप्रैल तक खरीद कर ऐसा कर सकते हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने बयान में कहा कि जियो प्राइम की अवधि ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए 15 अप्रैल तक बढ़ाई जा रही है। कंपनी ने दावा किया है कि अब तक 7.2 करोड़ ग्राहकों ने जियो प्राइम में रजिस्ट्रेशन कराया है।
जियो समर सरप्राइज ऑफर
इसके अलावा जियो ने एक्सक्लूसिवली अपने प्राइम कस्टमर्स के लिए जियो समर सरप्राइज ऑफर की भी घोषणा की है। जो प्राइम ग्राहक 15 अप्रैल से पहले अपने 303 रुपए के प्लान का पहला रिचार्ज करवाएंगे उन्हें पहले तीन माह तक फ्री में सेवाएं मिलेंगी। इसके बाद रेगूलर टैरिफ प्लान जुलाई से प्रभावी होंगे, जब फ्री सेवाओं की अवधि समाप्त हो जाएगी। अंबानी ने कहा कि यह फ्री अवधि जियो ग्राहकों को जियो के पूर्ण डिजिटल अनुभव के अनुकूल होने में मददगार होगा।
Latest Business News