Reliance Jio effect: Idea को 10 साल में पहली बार लगा ये बड़ा झटका, हुआ 385 करोड़ रुपए का घाटा
Reliance Jio के कारण Idea को 385 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। मार्च 2007 की शुरुआत के बाद पहली बार Idea को तिमाही नतीजों में घाटे का सामना करना पड़ा है।
नई दिल्ली। Reliance Jio के आने से टेलीकॉम सेक्टर में शुरू हुई प्राइस वार का असर अब दिखना लगा है। मार्च 2007 की शुरुआत के बाद पहली बार Idea को तिमाही नतीजों में घाटे का सामना करना पड़ा है। कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 385 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। जबकि, जुलाई-सितंबर तिमाही में आइडिया सेल्युलर को 91.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
आइडिया ने अपने बयान में कहा कि उसने दिसंबर तिमाही में कस्टमर्स को बनाए रखने के लिए मोबाइल वॉइस कॉल रेट्स में 10.6 फीसदी तक की कटौती कर दी थी। वहीं, डेटा कीमतों में भी कंपनी ने 15 फीसदी तक की बड़ी कटौती कर दी थी।
यह भी पढ़ें : Jio को टक्कर में Airtel के बाद Idea ने लॉन्च किया नया अनलिमिटेड FREE कॉल और इन्टरनेट डेटा प्लान
आय में आई 7 फीसदी की गिरावट
- वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर के दौरान आइडिया सेल्युलर की आय 6.9 फीसदी घटकर 8662.7 करोड़ रुपए रह गई है। जबकि, जुलाई-सितंबर के दौरान आइडिया सेल्युलर की आय 9300.2 करोड़ रुपए थी।
- तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आइडिया सेल्युलर का एबिटडा मार्जिन 26 फीसदी से घटकर 25 फीसदी रहा है।
- तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर प्रति मिनट वॉल्यूम रेट 33.1 पैसे से घटकर 29 पैसे रहा है।
- तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर का वॉल्यूम 195.5 अरब मिनट से बढ़कर 210 अरब मिनट रहा है।
यह भी पढ़ें : आइडिया सेल्यूलर बनी देश की बेहतरीन टेलीकॉम कंपनी, नहीं होती है एक भी कॉल ड्रॉप
ग्राहकों की संख्या में भी आई गिरावट
- तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आइडिया सेल्युलर के कुल डाटा सब्सक्राइबर की संख्या 5.41 करोड़ से घटकर 4.6 करोड़ रही है।
- तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आइडिया सेल्युलर की प्रति ग्राहक औसतन आय 130 रुपये से घटकर 111 रुपये रही है।
तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन
lyf Smart Phone
Jio ने बिगाड़ी टेलीकॉम कंपनियों की चाल
- सितंबर में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इन्फोकॉम की लॉन्चिंग हुई थी।
- कंपनी ने अपने वेलकम ऑफर में फ्री वॉइस कॉल और डेटा जैसी सुविधाएं दी थीं।
- इसके बाद देश की नंबर वन टेलिकॉम कंपनी एयरटेल को भी अपने वॉइस कॉल और डेटा प्लान्स में कटौती के ऐलान करने पड़े थे।
- इस तरह की प्रतिस्पर्धा के चलते कंपनियों की आय में लगातार गिरावट आई है, लागत बढ़ी है।
- यहां तक कि ब्रिटेन की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के बीच विलय को लेकर भी बातचीत चल रही है।
- माना जा रहा है कि ये दोनों कंपनियां विलय के बाद देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम फर्म के तौर पर उभरेंगी।
यह भी पढ़ें : To Take on Jio: एयरटेल ने लॉन्च किया अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान, हर महीने मिलेगा 18 GB डाटा