A
Hindi News पैसा बिज़नेस रिलायंस इंफ्रा अपना पावर ट्रांसमिशन बिजनेस बेचेगी अडानी को, 2 हजार करोड़ रुपए में होगा सौदा

रिलायंस इंफ्रा अपना पावर ट्रांसमिशन बिजनेस बेचेगी अडानी को, 2 हजार करोड़ रुपए में होगा सौदा

अनिल अंबानी के नेतृत्‍व वाली रिलायंस इंफ्रा लिमिटेड ने अपने पावर ट्रांसमिशन बिजनेस को गौतम अडानी के अडानी ट्रांसमिशन को बेचने का सौदा किया है।

रिलायंस इंफ्रा अपना पावर ट्रांसमिशन बिजनेस बेचेगी अडानी को, 2 हजार करोड़ रुपए में होगा सौदा- India TV Paisa रिलायंस इंफ्रा अपना पावर ट्रांसमिशन बिजनेस बेचेगी अडानी को, 2 हजार करोड़ रुपए में होगा सौदा

नई दिल्‍ली। अनिल अंबानी के नेतृत्‍व वाली रिलायंस इंफ्रा लिमिटेड ने अपने पावर ट्रांसमिशन बिजनेस को अरबपति गौतम अडानी के अडानी ट्रांसमिशन को बेचने का सौदा किया है। 2,000 करोड़ रुपए से अधिक के इस सौदे पर दोनों कंपनियों ने बुधवार को हस्ताक्षर किए। इस सौदे से प्राप्‍त होने वाली राशि का इस्‍तेमाल रिलायंस इंफ्रा अपना कर्ज कम करने में करेगी।

रिलांयस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आरइंफ्रा) ने अपने पावर ट्रांसमिशन बिजनेस की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड को बेचने के लिए सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं।

Flipkart ने बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड, एक दिन में बेचे 1400 करोड़ रुपए के प्रोडक्‍ट्स

  • दोनों कंपनियों ने इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।
  • बैंकिंग सूत्रों के अनुसार यह 2,000 करोड़ रुपए से अधिक का सौदा है।
  • रिलायंस इंफ्रा के पास वर्तमान में तीन ऑपरेशनल प्रोजेक्‍ट हैं, दो प्रोजेक्‍ट वेस्‍टर्न रीजन सिस्‍टम स्‍ट्रेंथनिंग स्‍कीम में हैं और एक पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ ज्‍वाइंट वेंचर में है।
  • उक्त तीनों प्रोजेक्‍ट पूरे हो चुके हैं और आय अर्जित कर रहे हैं।
  • रिलायंस इंफ्रा अपने कर्ज को कम करने के लिए राशि जुटाने के लिए नॉन-कोर संपत्तियों की बिक्री कर रही है।
  • हाल ही में कंपनी ने अपना सीमेंट बिजनेस बिड़ला कॉर्प को 4800 करोड़ रुपए में बेचा है।

Latest Business News