नई दिल्ली। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर अपने सड़क कारोबार को बेचने के लिए बातचीत कर रही है, जो कि प्रगति पर है। कंपनी ने अपनी संपत्ति के मौद्रीकरण की योजना के तहत यह कदम उठाया है।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को यह जानकारी दी है। कंपनी ने इसमें कहा है, हमारी मौजूदा संपत्ति मौद्रीकरण योजनाओं के तहत कंपनी के सड़क कारोबार का विनिवेशीकरण करने को हो रही बातचीत प्रगति पर है। कंपनी ने कहा कि इस विनिवेश से प्राप्त होने वाले धन का इस्तेमाल कंपनी के ऋण को कम करने में किया जाएगा।
कंपनी ने यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट पर शेयर बाजार द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण का जवाब देते हुए कही। मीडिया में रिपोर्ट थी कि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को खरीदने की दौड़ में ब्रुकफील्ड स्पीड्स आगे है। इस पर कंपनी ने यह भी बताया कि गोपनीयता के प्रावधानों के तहत वह इच्छुक खरीदार की पहचान जाहिर नहीं कर सकती।
एसपी अपैरल्स का आईपीओ दो अगस्त को
तिरपुर की कंपनी एसपी अपैरल्स ने कहा कि उसकी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) दो अगस्त को खुलेगी। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 215 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी ने आईपीओ का कीमत दायरा 258-268 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।
Latest Business News