A
Hindi News पैसा बिज़नेस Reliance Infra ने दिल्‍ली-आगरा टोल रोड को 3600 करोड़ रुपये में बेचा, Cube Highways ने खरीदी 100% हिस्‍सेदारी

Reliance Infra ने दिल्‍ली-आगरा टोल रोड को 3600 करोड़ रुपये में बेचा, Cube Highways ने खरीदी 100% हिस्‍सेदारी

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसने दिल्ली-आगरा टोल रोड में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी क्यूब हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर को 3,600 करोड़ रुपये से अधिक में बेच दी है।

Reliance Infra completes sale of Delhi-Agra toll road to Cube Highways for Rs 3,600 cr - India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Reliance Infra completes sale of Delhi-Agra toll road to Cube Highways for Rs 3,600 cr

नई दिल्‍ली। अनिल अंबानी के नेतृत्‍व वाली रिलायंस इंफ्रा (Reliance Infra) ने शुक्रवार को कहा कि उसने दिल्ली-आगरा (डीए) टोल रोड की बिक्री प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। यह बिक्री क्यूब हाइवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Cube Highways and Infrastructure) को 3,600 करोड़ रुपये में की गई है।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसने दिल्‍ली-आगरा टोल रोड में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी क्यूब हाईवे एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को 3,600 करोड़ रुपये से अधिक में बेच दी है। इस सौदे की घोषणा रिलायंस इंफ्रा और क्यूब हाईवे ने मार्च 2019 में की थी और इसके लिए दोनों कंपनियों ने एक निश्चित बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

रिलायंस इंफ्रा ने कहा कि इस बिक्री से मिली पूरी राशि का इस्‍तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा। रिलायंस इंफ्रा ने अपनी कुल देनदारियों को 20 प्रतिशत घटाकर 17,500 करोड़ रुपये से 14,000 करोड़ रुपये कर दिया है।

NCC को दिसंबर में मिले 8,980 करोड़ रुपये के ऑर्डर

इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कंपनी एनसीसी ने शुक्रवार को बताया कि उसे दिसंबर में सरकारी एजेंसियों से 8,980 करोड़ रुपये मूल्‍य के 15 नए ऑर्डर हासिल हुए हैं। शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा गया है कि एनसीसी को दिसंबर, 2020 के दौरान कुल 8,980 करोड़ रुपये मूल्‍य के 15 नए सरकारी ठेके प्राप्‍त हुए हैं।

कंपनी ने कहा कि यह सभी नए ऑर्डर केंद्र/राज्‍य सरकार की इकाईयों द्वारा प्रदान किए गए हैं और इनमें कोई भी आंतरिक ऑर्डर शामिल नहीं किया गया है। बीएसई पर एनसीसी का शेयर 3.90 प्रतिशत उछलकर 59.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Latest Business News