A
Hindi News पैसा बिज़नेस रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 16 लाख करोड़ रुपए के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 16 लाख करोड़ रुपए के पार

बीएसई में कारोबार बंद होने के समय रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 16,00,836.18 करोड़ रुपये था। बृहस्पतिवार को दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण 16 लाख करोड़ रुपये के स्तर के पार गया था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 16 लाख करोड़ रुपए के पार- India TV Paisa Image Source : RELIANCE INDUSTRIES रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 16 लाख करोड़ रुपए के पार

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) सोमवार को कारोबार बंद होने के समय 16 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। बीएसई में कंपनी का शेयर 1.70 प्रतिशत के लाभ से 2,525.20 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 1.85 प्रतिशत के उछाल से 2,529 रुपये तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 1.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,524.45 रुपये पर बंद हुआ।

बीएसई में कारोबार बंद होने के समय रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 16,00,836.18 करोड़ रुपये था। बृहस्पतिवार को दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण 16 लाख करोड़ रुपये के स्तर के पार गया था। इससे पहले तीन सितंबर को कंपनी का बाजार पूंजीकरण 15 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा था। तीन जून को कंपनी का बाजार मूल्यांकन 14 लाख करोड़ रुपये के पार गया था। इस साल अभी तक रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 27.23 प्रतिशत चढ़ा है।

Latest Business News