A
Hindi News पैसा बिज़नेस अनिल अंबानी अब नहीं जाएंगे जेल, RCom ने किया एरिक्‍सन को 458.77 करोड़ रुपए का भुगतान

अनिल अंबानी अब नहीं जाएंगे जेल, RCom ने किया एरिक्‍सन को 458.77 करोड़ रुपए का भुगतान

कंपनी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई मंगलवार तक की समयसीमा के भीतर यह भुगतान करना था।

RCom Chairman Anil Ambani- India TV Paisa Image Source : RCOM CHAIRMAN ANIL AMBANI RCom Chairman Anil Ambani

नई दिल्ली। रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने स्वीडन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन को 458.77 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि कंपनी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई मंगलवार तक की समयसीमा के भीतर यह भुगतान करना था। यदि कंपनी ऐसा करने में विफल रहती है तो आरकॉम के चेयरमैन अनिल अंबानी को तीन महीने जेल की सजा काटनी पड़ती। 

पिछले महीने इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इसे जानबूझकर भुगतान नहीं करने का मामला बताया और अंबानी को अदालत की अवमानना का दोषी पाया। साथ ही कंपनी को आदेश दिया कि वह या तो चार हफ्ते के भीतर एरिक्सन के बकाये का भुगतान करे या अंबानी तीन माह जेल का कारावास भुगतें। 

इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि आरकॉम ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार एरिक्सन को 458.77 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। हालांकि, इसकी ज्यादा जानकारी उसने नहीं दी। एरिक्सन से भी इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया हासिल नहीं की जा सकी है। 

Latest Business News