A
Hindi News पैसा बिज़नेस रिलायंस कैपिटल बेचेगी अपना टीवी व रेडियो कारोबार, 1900 करोड़ रुपए में खरीदेगी जी मीडिया

रिलायंस कैपिटल बेचेगी अपना टीवी व रेडियो कारोबार, 1900 करोड़ रुपए में खरीदेगी जी मीडिया

रिलायंस कैपिटल ने रेडियो प्रसारण और इंटरटेनमेंट टीवी चैनल कारोबार में अपनी हिस्सेदारी जी समूह को 1,900 करोड़ रुपए में बेचने का करार किया है।

रिलायंस कैपिटल बेचेगी अपना टीवी व रेडियो कारोबार, 1900 करोड़ रुपए में खरीदेगी जी मीडिया- India TV Paisa रिलायंस कैपिटल बेचेगी अपना टीवी व रेडियो कारोबार, 1900 करोड़ रुपए में खरीदेगी जी मीडिया

मुंबई। अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने समूह पर कर्ज का बोझ कम करने के लिए रेडियो प्रसारण और एंटरटेनमेंट टीवी चैनल कारोबार में अपनी हिस्सेदारी सुभाष चंद्रा के नेतृत्व वाले जी समूह को 1,900 करोड़ रुपए में बेचने का करार किया है।

कंपनी रिलायंस ब्रांडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड में अपनी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी जी मीडिया कॉर्पोरेशन को और रिलायंस जनरल एंटरटेनमेंट के टीवी चैनल कारोबार में अपनी पूरी हिस्सेदारी जी एंटरटेनमेंट को बेचेगी।

रिलायंस जियो को टक्कर देंगे अनिल अंबानी! लॉन्च किया 149 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

  • रिलायंस कैपिटल के अनुसार इन दोनों सौदों का कुल मूल्य 28.30 करोड़ डॉलर यानी करीब 1,900 करोड़ रुपए आंका गया है।
  • दोनों सौदों के बारे में हुए समझौतों को संबंधित कंपनियों के निदेशक मंडल ने भी मंजूरी दे दी है।
  • इन सौदों के लिए जरूरी मंजूरी मिलने पर अगले साल तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।
  • ये सौदे रिलायंस कैपिटल की पहले बताई गई रणनीति के अनुरूप किए गए हैं।
  • कंपनी ने तय किया है कि वह मीडिया और मनोरंजन के गैर-जरूरी क्षेत्रों से अपना कारोबार समेटेगी।
  • जी मीडिया 11 समाचार चैनल और अखबार डीएनए का परिचालन कर रहा है। रिलायंस ब्रॉडकास्ट के 45 एफएम रेडियो स्टेशन हैं।
  •  इन दोनों सौदों से मिलने वाली करीब 1,900 करोड़ रुपए की राशि से रिलायंस कैपीटल अपना कर्ज कम करेगी।

Latest Business News