A
Hindi News पैसा बिज़नेस अनिल अंबानी ने Paytm में अपनी 1% हिस्सेदारी बेची अलीबाबा को, 6 साल में कमाया 2650 प्रतिशत मुनाफा

अनिल अंबानी ने Paytm में अपनी 1% हिस्सेदारी बेची अलीबाबा को, 6 साल में कमाया 2650 प्रतिशत मुनाफा

रिलायंस कैपिटल ने मोबाइल वॉलेट कंपनी Paytm में अपनी 1 फीसदी हिस्सेदारी अलीबाबा समूह को 275 करोड़ रुपए में बेच दी है। 2650 प्रतिशत मुनाफा कमाया है।

अनिल अंबानी ने Paytm में अलीबाबा को अपनी 1% हिस्सेदारी बेची, 6 साल में कमाया 2650 प्रतिशत मुनाफा- India TV Paisa अनिल अंबानी ने Paytm में अलीबाबा को अपनी 1% हिस्सेदारी बेची, 6 साल में कमाया 2650 प्रतिशत मुनाफा

नई दिल्ली। अनिल अंबानी के नेतृत्‍व वाली रिलायंस कैपिटल ने ऑनलाइन पेमेंट और मोबाइल वॉलेट सर्विस प्रदाता पेटीएम (Paytm)  में अपनी एक प्रतिशत हिस्‍सेदारी चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा को बेच दी है। यह सौदा 275 करोड़ रुपए में हुआ है। रिलायंस ग्रुप की वित्‍तीय सेवा कंपनी रिलायंस कैपिटल ने 2010 में यह हिस्‍सेदारी केवल 10 करोड़ रुपए के निवेश से हासिल की थी।

छह साल में इस निवेश से रिलायंस कैपिटल ने 2650 प्रतिशत का मुनाफा कमाया है। रिलायंस कैपिटल ने पेटीएम की मालिकाना कंपनी वन97 कम्‍यूनिकेशंस के प्रस्‍तावित आईपीओ आने से पहले यह निवेश किया था। बाद में इस प्रस्‍ताव को रद्द कर दिया गया।

यह भी पढ़े: आदित्‍य पुरी ने Paytm के बिजनेस मॉडल पर जताया संदेह

Paytm हुई वैल्यूएशन 400 डॉलर हुई

  • रिलायंस कैपिटल की डील के बाद Paytm की कुल वैल्यूएशन 100 करोड़ डॉलर हो गई है।
  • भारतीय रकम में यह करीब 6700 करोड़ होती है।
  • रिलायंस कैपिटल के प्रवक्ता ने सौदे के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया। पेटीएम के प्रवक्ता ने भी कोई टिप्पणी नहीं की।
  • इससे पहले, रिलायंस कैपिटल ने कहा था कि वह गैर-प्रमुख संपत्ति को बेचकर निवेश पोर्टफोलियो को कम करेगी।

फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने भी हाल में बेची थी 1% हिस्सेदारी 

  • पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने पिछले साल वन97 कम्युनिकेशंस, जो पेटीएम की मूल कंपनी है, में अपनी एक प्रतिशत हिस्सेदारी शेयरधारकों को 325 करोड़ रुपए में बेची थी।
  • इस बिक्री से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल पेटीएम के प्रस्तावित पेमेंट बैंक के परिचालन में किया।

पेटीएम ने पेश किया ई-कॉमर्स एप Paytm Mall

  • पेटीएम ने हाल में एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर अपना एक नया एप पेटीएम मॉल (Paytm Mall) शुरू किया है। इस एप पर कंज्यूमर को फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल और घर के सामान एवं अन्य चीजों को खरीदने की सुविधा मिलती है।

फ्लि‍पकार्ट-अमेजन से टक्कर की तैयारी

  • पेटीएम मॉल सबसे ज्‍यादा बि‍कने वाले प्रोडक्ट्स को टारगेट करेगी।
  • इसमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ब्रांड्स के एफएमसीजी प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनि‍क्स और अप्रैल्स शामि‍ल हैं।
  • इसके अलावा, हाई वैल्यूब प्रोडक्ट्स जैसे होम फर्नी‍शिंग पर जोर देगी।
  • इन सामानों की सेल फ्लि‍पकार्ट-अमेजन पर बड़े पैमाने पर होती है।

Latest Business News