A
Hindi News पैसा बिज़नेस RCom के Big TV का PTPL और VMTL करेंगे अधिग्रहण, नहीं जाएगी कर्मचारियों की नौकरी

RCom के Big TV का PTPL और VMTL करेंगे अधिग्रहण, नहीं जाएगी कर्मचारियों की नौकरी

RCom को Big TV की सेवा जारी रखने के लिए DTH लाइसेंस को रीन्यू कराने की जरूरत है और इसके लिए सरकार को बैंक गारंटी पहले ही सौंपी जा चुकी है

RCom के Big TV का PTPL और VMTL करेंगे अधिग्रहण, नहीं जाएगी कर्मचारियों की नौकरी- India TV Paisa RCom के Big TV का PTPL और VMTL करेंगे अधिग्रहण, नहीं जाएगी कर्मचारियों की नौकरी

मुंबई। रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (RADAG) की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन (RCom) ने अपने डीटीएच कारोबार यानि Big TV को बेच दिया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक Big TV में 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए पैंटेल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (PTPL) और वीकॉन मीडिया एंड टेलिविजन लिमिटेड (VMTL) के साथ करार हुआ है।

RCom ने यह जानकारी भी दी है कि करार के तहत Big TV के मौजूदा कर्मचारियों की नौकरी नहीं जाएगी और सभी 500 कर्मचारी अपनी नौकरी पर बने रहेंगे। RCom के मुताबिक इस डील के बाद उसे कर्ज चुकाने में मदद मिलेगी। डील से RCom के सभी हिस्सा धारकों को फायदा होगा, कंपनी आगे चलकर नई RCom के कारोबार पर फोकस करेगी।

RCom के मुताबिक इस करार के तहत Big TV को अपनी DTH सेवा जारी रखने के लिए मौजूदा DTH लाइसेंस को रीन्यू कराने की जरूरत है और इसके लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में बैंक गारंटी पहले ही सौंपी जा चुकी है। Big TV के उपभोक्ताओं को बिना किसी रुकावट के DTH सेवा मिलती रहेगी। देशभर में Big TV के करीब 12 लाख उपभोक्ता है।

Latest Business News