A
Hindi News पैसा बिज़नेस गेहूं उत्पादन में पंजाब ने तोड़ा 20 साल का रिकार्ड, इस साल 129.93 लाख टन हुआ गेहूं का उत्पादन

गेहूं उत्पादन में पंजाब ने तोड़ा 20 साल का रिकार्ड, इस साल 129.93 लाख टन हुआ गेहूं का उत्पादन

पंजाब में इस साल 129.93 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ है, जोकि पिछले 20 साल का रिकॉर्ड स्तर है।

 Record production of wheat in Punjab- India TV Paisa Image Source : RECORD PRODUCTION  Record production of wheat in Punjab

चंडीगढ़। पंजाब में इस साल 129.93 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ है, जोकि पिछले 20 साल का रिकॉर्ड स्तर है। यह जानकारी शुक्रवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी ने दी।

पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब की मंडियों में इस गेहूं की कुल आवक व खरीद पिछले 20 साल में सबसे ज्यादा हुई है। प्रदेश में गेहूं की खरीद एक अप्रैल 2019 से शुरू हुई थी।

प्रदेश में गेहूं की कुल खरीद 129.93 लाख टन हुई है जिसमें सरकारी एजेंसियों ने 128.38 लाख टन गेहूं खरीदा है बाकी निजी कारोबारी ने खरीदा है। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश की खरीद एजेंसियों ने गुरुवार तक गेहूं के दाम के रूप में 20,013 करोड़ रुपए निर्गत किए गए हैं। 

Latest Business News