A
Hindi News पैसा बिज़नेस Realme साल के अंत तक भारत में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 10 हजार करेगी

Realme साल के अंत तक भारत में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 10 हजार करेगी

कंपनी का साल 2020 में 3 करोड़ स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य

<p class="MsoNormal" style="background: white;"><span...- India TV Paisa Image Source : SOCIAL MEDIA Realme to increase India headcount to 10,000 by year-end

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी साल के अंत तक कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 10 हजार करेगी। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने अपनी भविष्य की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हम अपनी घरेलू क्षमता में लगातार बढ़ोतरी कर रहे हैं। हमारी योजना है कि हम अपनी कर्मचारियों की संख्या साल के अंत तक बढ़ा कर 10 हजार करें।  इसके साथ ही हम अपने सप्लायर और पार्टनर को प्रोत्साहित कर रहे हैं कि वो भारत में अपने प्लांट खोलें और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में सहयोग करें। इसके साथ ही कंपनी ने साल 2020 में 3 करोड़ स्मार्टफोन और 80 लाख आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस आधारित डिवाइस को बेचने का लक्ष्य भी रखा है।

उन्होने कहा कि उपभोक्ताओं के नजरिये को देखते हुए कहा जा सकता है कि 2020 में 2019 के मुकाबले बजट फोन की ज्यादा बिक्री हो सकती है। क्योंकि लोगों के पास फिलहाल खर्च के लिए कम पैसा है। इससे मिड रेंज फोन पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। रियलमी ने साल 2020 के पहली तिमाही में 119 फीसदी की बढ़त दर्ज की है, वहीं कंपनी को उम्मीद है कि वो इस साल के दौरान दुनिया भर में 100 फीसदी की ग्रोथ हासिल करेगी। अनुमान है कि भारत में 7 से 10 हजार के बीच के एंट्री लेवल फोन और 10 से 15 हजार के बीच के मिड रेंज लेवल फोन में आगे भी बढ़त देखने को मिलेगी और उनकी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 60 से 65 फीसदी हिस्सेदारी रह सकती है।

Latest Business News