नई दिल्ली। कर्ज से दबी दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) को अपनी कुछ परिसंपत्तियां रिलायंस जियो इंफोकॉम को बेचने की अनुमति मिल गई है। उसे यह अनुमति उसके बॉन्ड धारकों से मिली है। इसके अलावा कंपनी को अपनी कुछ रियल एस्टेट परिसंपत्तियां के मौद्रीकरण की भी मंजूरी मिल गई है।
एक विज्ञप्ति में RCOM ने कहा है कि कंपनी के 30 करोड़ डॉलर के बॉन्ड धारकों ने लंदन में 20 मार्च 2018 को भारी बहुमत से रिलायंस जियों इंफोकॉम लिमिटेड को संपत्तियों की बिक्री को मंजूरी दे दी है। साथ ही कुछ अन्य रियल एस्टेट के मौद्रीकरण को भी मंजूरी दे दी है।
उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2017 में मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के स्पेक्ट्रम, मोबाइल टावर और आप्टिकल फाइबर नेटवर्क सहित मोबाइल कारोबार के अधिग्रहण के बड़े सौदे की घोषणा की थी।
Latest Business News