नई दिल्ली। रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (आरकॉम) अपने टॉवर कारोबार की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी कनाडा के ब्रुकफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप को 11,000 करोड़ रुपए में बेचेगी। इस राशि का भुगतान नकद में किया जाएगा।
कंपनी ने एक बयान में बताया,
प्रस्तावित सौदे से आरकॉम को शुरू में ही 11,000 करोड़ रुपए नकद मिलेंगे। आरकॉम को आगे इस कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का फायदा होता रहेगा। आरकॉम की योजना बिक्री प्रक्रिया से अपना कर्ज कम करने की है।
- आरकॉम इस कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी को अपने पास रखे रहेगी, जिसका वह बाद में मौद्रीकरण करेगी।
- आरकॉम ने बयान में कहा कि इस संबंध में ब्रुकफील्ड के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
- संबंधित परिसंपत्तियों को आरकॉम रिलायंस इंफ्राटेल से निकाल कर, जहां है जैसे चल रहे हैं के आधार पर एक विशेष प्रयोजन के लिए गठित एक अलग कंपनी के तहत कर दिया जाएगा, जिसका स्वामित्व ब्रुकफलील्ड के पास होगा।
जियो वेलकम ऑफर के बाद आरकॉम ने लॉन्च किया फेस्टिव ऑफर, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और फ्री डेटा
एलआईसी ने रेमंड में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 5.53 प्रतिशत की
सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कपड़े और परिधान क्षेत्र की कंपनी रेमंड में अपनी हिस्सेदारी 2.01 प्रतिशत घटा ली है। एलआईसी ने खुले बाजार में रेमंड के 12.34 लाख शेयर बेचकर अपनी हिस्सेदारी घटाई है।
- एलआईसी की रेमंड में 7.54 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी, जो इस शेयर बिक्री के बाद 5.53 प्रतिशत पर आ गई है।
- एलआईसी ने 15 मार्च 2012 से 10 अक्टूबर, 2016 के दौरान खुले बाजार में रेमंड के शेयर बेचे।
Latest Business News