नई दिल्ली। प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) के प्रमोटर्स ने निजी बैंकों के समक्ष 190 करोड़ रुपए अनुमानित मूल्य के 3.8 करोड़ शेयरों को गिरवी रखा है।
एक्सिस ट्रस्टी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरकॉम की सब्सिडियरी कंपनियों रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट, जपाक डिजिटल एंटरटेनमेंट और रिलायंस इंफ्रा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा लिए गए ऋण और आरकॉम द्वारा जारी किए गए गैर परिवर्तनीय डिबेंचर के बदले में पांच जुलाई को तीन करोड़ शेयर बैंकों के पास गिरवी रखे हैं।
छह दूरसंचार कंपनियों को 12,500 करोड़ रुपए का मांग नोटिस भेजेगा दूरसंचार विभाग
आरकॉम की प्रमोटर कंपनी रिलायंस विंड टरबाइन इंस्टालेटर्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने पांच जुलाई को एक्सिस ट्रस्टी के माध्यम से एचडीएफसी बैंक में तीन करोड़ शेयर गिरवी रखे हैं। आरकॉम की सब्सिडियरी द्वारा लिए गए ऋण के बदले में एक्सिस ट्रस्टी ने आज कहा कि इस संबंध में उसने आरकॉम के तीन करोड़ अतिरिक्त शेयरों को गिरवी रखे जाने की बात की है। हालांकि इंडसइंड बैंक के पास आरकॉम द्वारा 80 लाख शेयरों को गिरवी रखे जाने का कारण नहीं पता चल सका है।
Latest Business News