नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी रिलांयस कम्युनिकेशंस का घाटा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कम होकर 342 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने आज इसकी जानकारी दी। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,245 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में कंपनी को 19,728 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। कंपनी फिलहाल दिवाला एवं ऋणशोधन संहिता के तहत समाशोधन प्रक्रिया से गुजर रही है। कंपनी उपभोक्ता मोबाइल कारोबार बंद कर चुकी है।
डीबी कॉर्प का लाभ घटा
दैनिक भास्कर अखबार की मालिक कंपनी डीबी कॉर्प का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 11.39 प्रतिशत घटकर 97.56 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 110.11 करोड़ रुपए था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय 639.21 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 599.65 करोड़ रुपए थी।
आरबीएल बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा
निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 34.76 प्रतिशत बढ़कर 190.04 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की इसी अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 141.02 करोड़ रुपए था।
शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी शुद्ध आय 30.04 प्रतिशत बढ़कर 1,690.19 करोड़ रुपए रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसकी आय 1,299.7 करोड़ रुपए थी। इस दौरान बैंक की ब्याज से शुद्ध आय 46 प्रतिशत बढ़कर 552.70 करोड़ रुपए रही।
Latest Business News