मुंबई। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन (RCOM) ने अपने डीटीएच (DTH) कारोबार को बेचने की घोषणा कर दी है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक RCOM ने वीकॉन मीडिया एंड टेलिविजन लिमिटेड (Veecon Media and Television Limited) के साथ DTH सेवा रिलायंस बिग टीवी (RBTV) को बेचने के लिए MOU किया है। करार के तहत RBTV में Veecon Media 100 फीसदी हिस्सेदारी को खरीदेगी और इसके बाद RBTV की सारी देनदारी और संपत्ति का हक Veecon Media के पास होगा।
RCOM ने यह भी कहा कि करार के तहत कंपनी में काम करने वाले किसी भी कर्मचारी को निकाला नहीं जाएगा, सभी 500 कर्मचारी कंपनी में बने रहेंगे। RBTV की DTH सेवा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी क्योंकि Veecon Media DTH कारोबार को पहले की तरह चलाती रहेगी। DTH कारोबार में RBTV के 12 लाख ग्राहक हैं।
इस करार के बाद RCOM को अपने निवेशकों और रेग्युलेटर से इस डील के लिए मंजूरी लेनी होगी, मंजूरी मिलने के बाद RBTV का मालिकाना हक पूरी तरह से Veecon Media के पास चला जाएगा।
Latest Business News